बिहार- झारखंड के रास्ते बंगाल में पशु तस्करी का खेल, हजारीबाग के बरकट्ठा व गोरहर में 2 ट्रक सहित 61 मवेशी जब्त

बिहार- झारखंड के रास्ते बंगाल में पशु तस्करी का खेल एक बार फिर तेज हो गयी है. पशु तस्करी के क्रम में हजारीबाग के बरकट्ठा व गोरहर पुलिस ने दो ट्रक सहित 61 मवेशियों को बरामद किया है. इस मामले में 3 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 17, 2021 5:21 PM

Jharkhand Crime News (बरकट्ठा, हजारीबाग) : झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा में GT रोड के रास्ते मवेशी तस्करी का कारोबार एक बार फिर से शुरू हो गया है. बरकट्ठा व गोरहर थाना पुलिस ने दो दिन के अंदर अपने- अपने क्षेत्र में अवैध रूप से ले जायी जा रही दो ट्रकों से कुल 61 मवेशियों को वाहन के साथ पकड़ा है. इस मामले में गोरहर थाना की पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.

मंगलवार (16 नवंबर) की रात बरकट्ठा थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान ट्रक (BR 06 GB 3687) को पकड़ा है. जिसमें बिहार के रोहतास से 23 मवेशियों को पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था. पुलिस ने बताया कि रात का फायदा उठाकर ट्रक ड्राइवर व व्यापारी गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा.

जब्त किये गये ट्रक को पुलिस बरकट्ठा थाना ले गयी, जबकी मवेशियों को घंघरी गांव स्थित दिलीप सिंह खटाल के जिम्मे देखरेख के लिए दिया गया है. इस बाबत बरकट्ठा थाना में कांड संख्या 245/21 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसके पूर्व गोरहर थाना पुलिस ने GT रोड पर जमुनिया घाटी के समीप ट्रक (NL 01 L 8100) को पकड़ा था. जिसमें बिहार के भोजपुर जिले से क्षमता से अधिक 38 मवेशियों को लादकर बंगाल ले जाया जा रहा था.

Also Read: Jharkhand News: लोहरदगा में दो नक्सलियों ने किया सरेंडर, मुख्यधारा में लौटने की जतायी इच्छा

पुलिस ने मौके पर ट्रक चालक बिहार के भोजपुर निवासी अनील कुमार यादव, व्यापारी रमेश सिंह पिता दशई सिंह तथा रोहतास निवासी जंगाली सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस बाबत गोरहर थाना में कांड संख्या 56/21 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत ट्रक मालिक अशोक सिंह पिता पुरषोतम सिंह समेत चालक एवं व्यापारी को नामजद आरोपी बनाया गया है. इधर, पुलिस की इस कार्रवाई से पशु तस्करों में हड़कंप मच गया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version