36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर ठगी करने वाले 3 साइबर ठग गिरफ्तार, ऐसे लगाते थे चूना

लड़कियों की फोटो दिखा कर ठगी करने वाले तीन ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्तों ने स्वीकार किया है कि वे सोशल मीडिया के विभिन्न वेबसाइट पर अपनी फर्जी आईडी बनाकर विभिन्न प्रकार की सेवा उपलब्ध कराने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे.

Jharkhand Cyber Crime News, हजारीबाग न्यूज (जावेद इस्लाम): झारखंड के हजारीबाग के बरही अनुमंडल अंतर्गत गोरहर थाना क्षेत्र में पुलिस को साइबर अपराधियों के विरुद्ध सफलता मिली है. बरही डीएसपी नाजिर अख्तर ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस ने तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से मोबाइल, सिम कार्ड व पासबुक समेत अन्य सामान बरामद किए हैं. आरोपियों ने बताया कि वे सोशल मीडिया के विभिन्न वेबसाइट पर अपनी फर्जी आईडी बनाकर विभिन्न प्रकार की सेवा उपलब्ध कराने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे.

पुलिस ने साइबर ठग राजेश मंडल (पिता दामोदर मंडल), विवेक मंडल (पिता छोटे लाल मंडल) और छोटे लाल मंडल (पिता स्व बंधन मंडल) को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी शिलाडीह के रहने वाले हैं. इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से विभिन्न कम्पनियों के छह मोबाइल, नौ सिम कार्ड, विभिन्न बैंकों के छह डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड, विभिन्न बैंकों के आठ पासबुक व चेक बुक बरामद हुए हैं. बरामद एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड व पास बुक की जांच की जा रही है. यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस गिरोह में कौन कौन लोग संलिप्त रहे हैं.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड के सिमडेगा में हत्या की गुत्थी सुलझी, बड़े भाई के मर्डर का आरोपी छोटा भाई गिरफ्तार

गुप्त सूचना मिली थी कि शिलाडीह स्थित नकुल मंडल के घर के पास कुछ लड़के फोन के जरिये लड़कियों की फोटो दिखा कर ठगी करने का काम कर रहे हैं. पुलिस तत्काल पहुंची. पुलिस को देखकर संदिग्ध युवक भागने लगे. पुलिस के जवानों ने खदेड़ कर एक युवक को पकड़ लिया. जिसकी निशानदेही पर अन्य अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया. पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्वीकार किया है कि वे सोशल मीडिया के विभिन्न वेबसाइट पर अपनी फर्जी आईडी बनाकर विभिन्न प्रकार की सेवा उपलब्ध कराने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध गोरहर थाना में ठगी, धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस कार्रवाई में गोरहर थाना प्रभारी अरुण कुमार,सहायक अवर निरीक्षक रविन्द्र कुमार, हवलदार सुरेश सिंह, आरक्षी महाबीर मुर्मू, मुकेश कुमार व प्रधान महतो शामिल थे

Also Read: कोरोना काल में भी जल्दबाजी क्यों ? सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड के बैद्यनाथ मंदिर वाली याचिका पर पूछा

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें