27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Jharkhand Crime News : हजारीबाग में खुद को SBI कर्मी बताकर महिला ने 3 निवेशक से की 25 लाख की ठगी, जानें पूरा मामला

Jharkhand Crime News (हजारीबाग) : भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा कर्मी बताकर तीन लोगों से 25 लाख रुपये की ठगी करने का तीन मामला सदर थाना में दर्ज किया गया है. तीनों दर्ज प्राथमिकी में लोहसिंघना स्थित आशियाना इंक्लेव फ्लैट नंबर 301 में रहनेवाली महिला कहकशां निशात को नामजद आरोपी बनाया गया है.

Jharkhand Crime News (शंकर प्रसाद, हजारीबाग) : भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा कर्मी बताकर तीन लोगों से 25 लाख रुपये की ठगी करने का तीन मामला सदर थाना में दर्ज किया गया है. तीनों दर्ज प्राथमिकी में लोहसिंघना स्थित आशियाना इंक्लेव फ्लैट नंबर 301 में रहनेवाली महिला कहकशां निशात को नामजद आरोपी बनाया गया है.

पहली प्राथमिकी हजारीबाग फॉरेस्ट कॉलोनी के मनोरंजन दास ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. इसके अनुसार, मनोरंजन दास से कहकशां निशांत ने 12 लाख रुपये की ठगी की है. दूसरी प्राथमिकी नूतन नगर के रिटायर्ड बीएसफ जवान पोखन साव ने ठगी का मामला दर्ज कराया है. इसके अनुसार आरोपी कहकशां निशात ने 10 लाख रुपये की ठगी की है. तीसरी प्राथमिकी दारू की मसोमात सुगिया देवी ने दर्ज करायी है. मसोमात सुगिया से आरोपी कहकशां निशांत ने 3 लाख रुपये की ठगी की है.

फिक्स्ड डिपॉजिट करवाने के नाम पर हुई ठगी

सदर थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, तीनों भुगतभोगियों से महिला आरोपी कहकशां ने भारतीय स्टेट बैंक की कर्मी बताकर बैंक में ही फिक्स्ड डिपॉजिट करवाने के लिए नकद एवं चेक से राशि लिया. आरोपी कहकशां बैंक कर्मी के बगल कुर्सी में बैठे रहती थी. वह खुद को बैंक एम्प्लॉय बताती थी. जिसके कारण तीनों लोगों ने ठगी का शिकार हो गये.

Also Read: सरकारी उपेक्षा से उब चुके बड़कागांव के किसानों ने श्रमदान कर बहते पानी को रोक कर खेतों तक पहुंचाया, करीब 50 एकड़ भूमि में होगी सिंचाई
सर्टिफिकेट नहीं मिलने पर ठगी के शिकार होने की मिली जानकारी

जब तीनों निवेशकों ने SBI मुख्य ब्रांच में फिक्स्ड डिपॉजिट की सर्टिफिकेट मांगने पहुंचे. बैंक मैनेजर से तीनों निवेशकों ने महिला कर्मी के बारे में पूछताछ की. फिक्स्ड डिपॉजिट से संबंधित जानकारी लिया. बैंक मैनेजर ने महिला कर्मी व फिक्स्ड डिपॉजिट से संबंधित कोई जानकारी नहीं होने की बात बतायी. महिला जिस कुर्सी पर बैठती थी उसके बगल में बैठने वाले बैंक कर्मी पर दबाव बनाये जाने के बाद बताया गया कि वह बैंक एम्प्लॉय नहीं थी. तीनों निवेशकों को बैंक कर्मी से आरोपी महिला का नाम, पता व अन्य जानकारी मिली.

बैंक कर्मियों पर मिलीभगत का आरोप

दर्ज तीनों प्राथमिकी के अनुसार, SBI के कर्मियों पर आरोपी कहकशां निशात के साथ मिलीभगत कर रुपये ठगी करने का आरोप लगाया गया है. निवेशकों के अनुसार, बैंक कर्मी के बगल कुर्सी में बैठकर खुद को बैंक कर्मी बताकर कहकशां निशात लोगों से ठगी करती रही. इधर, इस संबंध में सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर गणेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की अनुसंधान चल रही है. आरोपी फरार है. इस मामले में जितने लोग संलिप्त होंगे उस पर कार्रवाई किया जायेगा.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें