29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand Crime News: कपड़े लदे ट्रक लूटकांड मामले का हजारीबाग पुलिस ने किया खुलासा, 10 आरोपी गिरफ्तार

jharkhand crime news: हजारीबाग-चौपारण NH-2 स्थित पवई के पास कपड़े लदे ट्रक लूटकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, इस लूटकांड का मास्टरमाइंड अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.

Jharkhand Crime News: हजारीबाग-चौपारण NH-2 स्थित पवई के पास कपड़े से भरे ट्रक लूटकांड मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में 10 आरोपी को अलग-अलग जिले से गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों की निशानदेही पर लूटे गये कपड़े से भरे ट्रक एवं ट्रक में लदे 89 बंडल कपड़ा, घटना को अंजाम देने में प्रयोग किया गया 11 मोबाइल एवं एक बाइक को बरामद किया है.

Undefined
Jharkhand crime news: कपड़े लदे ट्रक लूटकांड मामले का हजारीबाग पुलिस ने किया खुलासा, 10 आरोपी गिरफ्तार 2

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार आरोपियों में मुन्ना कुमार पिता द्वारिका प्रसाद ग्राम सलैया बरकट्ठा, राजेन्द्र यादव पिता नोखेलाल यादव ग्राम झुरझुरी बरकट्ठा, गुरमीत सिंह उर्फ रिक्की सरदार पिता हरजीत सिंह तराटांड़ रोड थाना तिलैया कोडरमा, अशोक कुमार पिता परमेश्वर महतो रामदेव खरीक दारू हजारीबाग, इंद्रजीत सिंह उर्फ इन्द्रू सिंह पिता ईश्वर दयाल सिंह ग्राम तिउज दारू हजारीबाग, उदय प्रसाद मेहता पिता अर्जुन प्रसाद मेहता ग्राम नगवां कोर्रा हजारीबाग, सुधीर कुमार पिता कैलाश प्रसाद ग्राम धरहरा कोसमा बरकट्ठा, मो इम्तियाज पिता गुलाम रसुल ग्राम हुटपा थाना मुफ्फसिल हजारीबाग, मो जसीम पिता कलीम अंसारी ग्राम भंडारीडीह थाना जिला गिरिडीह एवं बबलू यादव उर्फ बबलू गोप पिता शीतल गोप ग्राम नगवां कोर्रा हजारीबाग को गुरुवार को जेल भेज दिया.

दारू से हुआ लुटा गया ट्रक और कपड़ा बरामद

घटना के बाद हजारीबाग एसपी के निर्देशन में एक विशेष छापामारी दल का गठन बरही डीएसपी नाजीर अख्तर के नेतृत्व किया गया. छापामारी दल ने सबसे पहले लूटकांड का सरगना बबलू यादव को हिरासत में लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाब रही. छापामारी दल ने गिरफ्तार रिक्की सरदार की निशानदेही पर कपड़ा से ट्रक को ढाककर रखे गये दारू स्थित झुमरा के कोलस्टोर के पास से बरामद किया.

Also Read: CCTV कैमरे की जद में रहेगा खूंटी नगर पंचायत क्षेत्र, संवेदनशील और सार्वजनिक स्थलों पर रहेगी विशेष निगरानी

रिक्की सरदार है खरीदार

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि तिलैया के रिक्की सरदार ने सभी कपड़े को बेचवाने का जिम्मा लिया था. रिक्की खुद कपड़े की खरीद-बिक्री करता है. आरोपियों के मुताबिक, रिक्की सरदार के कहने पर ट्रक को झुमरा में छुपाकर रखा गया था.

क्या है पूरा मामला

गत 9 मार्च, 2022 की मध्य रात्रि को आरोपियों ने पवई के पास से उप चालक की मिलीभगत से कपड़े से भरे ट्रक (NL 01AF 6900) के चालक को नशे की दवा खिलाकर ट्रक को अगवा कर लिया था. वहीं, ट्रक चालक को नशे की हालत में चरही घाटी में फेंक दिया गया था. ट्रक अहमदाबाद से कपड़ा लेकर कोलकाता जा रही थी. घटना का सूत्रधार गाड़ी का उप चालक अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर है.

रिपोर्ट : अजय ठाकुर, चौपारण, हजारीबाग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें