पदमा में सभी अखाड़ों से झंडा लेकर निकले श्रद्धालु

चैत्र रामनवमी को प्रखंड के सभी पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. नवमी के दिन सभी गांव से सभी अखाड़े के लोग झंडा लेकर निकले.

By Prabhat Khabar | April 17, 2024 6:08 PM

पदमा.

चैत्र रामनवमी को प्रखंड के सभी पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. नवमी के दिन सभी गांव से सभी अखाड़े के लोग झंडा लेकर निकले. जय श्री राम, जय सियाराम का नारा लगाते हुए अपने-अपने निर्धारित स्थान पर झंडा लेकर पहुंचे. प्रखंड में पदमा, चंपाडीह, सरैया, नावाडीह, करर, अडार, सूरजपूरा में रामनवमी धूमधाम से मनाया गया. इसमें से करीब जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर नवरात्र की पूजा की गयी. इनमें से पदमा, सरैया, नावाडीह, चंपाडीह और करर गांव में दशमी को मेले का आयोजन किया जाता है. कई जगहों पर झांकी भी निकाली जाती है. सरैया, नावाडीह और चंपाडीह में दशमी के दिन भक्तों के लिए भक्ति जागरण का आयोजन किया जायेगा. बीडीओ मृत्युंजय कुमार, सीओ मोतीलाल हेंम्ब्रम और ओपी प्रभारी राणा भानु प्रताप संयुक्त रूप से सभी जगहों पर घूम-घूम कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. सभी पूजा समिति के अध्यक्ष और सदस्यों के साथ बैठक कर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए त्योहार मनाने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version