मूल निवासी संघ ने मनायी गौतम बुद्ध जयंती

अन्नदा चौक में बुद्ध पूर्णिमा गुरुवार को मूल निवासी संघ ने मनाया. कार्यक्रम का आयोजन ज्ञान ज्योति मार्केट में हुआ.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 6:48 PM

हजारीबाग.

अन्नदा चौक में बुद्ध पूर्णिमा गुरुवार को मूल निवासी संघ ने मनाया. कार्यक्रम का आयोजन ज्ञान ज्योति मार्केट में हुआ. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विष्णुदयाल कुशवाहा व संचालन सचिव दीपक दास ने किया. शुभारंभ पंचशील दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया. मौके पर बुद्ध के सिद्धांत और भारत का संविधान पर चर्चा की गयी. निशांत कुमार कुशवाहा ने बुद्धम् शरणं गच्छामि, धम्म् शरणं गच्छामि, धम्म् शरणं गच्छामि बाेलवाया. कार्यक्रम को विनय कुमार, गणेश यादव, प्रो जयप्रकाश दास, प्रो भागवत आंबेडकर, वीणा प्रसाद, प्रीति गुप्ता, दिव्या भारती, अजीत देव, संतोष मेहता, सरिता प्रकाश, रीना सिन्हा, चंद्रदेव दास, अलका कुमारी ने किया. मौके पर धनेश्वर रजक, सत्येन्द्र दास, सोनी कुशवाहा, रोशन दास, अनंत राम, अजीत राय, किशना प्रकाश, गौरांगी प्रकाश, वैभव कुमार, नंद किशोर, अमित भारती, अशोक दास, बलदेव दास, बैजनाथ महतो, धनंजय कुशवाहा, जमुना कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version