लोकतंत्र व संविधान की रक्षा करनेवाली पार्टी का समर्थन : भीम आर्मी

भीम आर्मी भारत एकता मिशन हजारीबाग की बैठक रविवार को आंबेडकर चौक स्थित कार्यालय में हुई.

By Prabhat Khabar Print | May 12, 2024 6:18 PM

हजारीबाग.

भीम आर्मी भारत एकता मिशन हजारीबाग की बैठक रविवार को आंबेडकर चौक स्थित कार्यालय में हुई. प्रदेश अध्यक्ष संजय रवि राज ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की सोच रखनेवाले पार्टी का समर्थन करते हैं. एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रत्यनशील हैं. समाज के सभी लोगों से अपील की गयी है कि शत प्रतिशत मतदान करें. मतदान के प्रति जागरूक हो. संगठन के लोग अपने समाज के लोगों का मतदान शत प्रतशित कराने के लिए प्रत्यनशील रहेंगे. भीम आर्मी संगठन को पंचायत से जिला स्तर तक मजबूत करना है. उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के संरक्षक विनोद कुमार ने कहा कि समाज की कुरीतियों को दूर करने में संगठन अहम भूमिका निभायेगी. लोकतंत्र के महापर्व में भीम आर्मी का एक-एक सदस्य संवैधानिक दायित्वों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलायेगी. महासचिव महेश कुमार रंजन ने कहा कि लोकसभा चुनाव में समाज के विकास और नफरती सोच के खिलाफ संगठन काम करेगी. जिलाध्यक्ष कृष्णा कुमार ने कहा कि हजारीबाग जिला कमेटी लोकसभा चुनाव में वैसे पार्टी के साथ हैं जो बहुजनों के हित का ध्यान रखने की बात कर रही है. मतदान से पूर्व संगठन के लोग गांव-गांव जाकर बूथ स्तर पर बहुजन समाज के लोगों से अपील करेंगे कि मतदान हर हाल में करे. बैठक में लक्ष्मण रवि, शिवा तुरी, जेडी पासवान समेत संगठन के कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version