दो महीने में 82 लाख रुपये की शराब जब्त

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद उत्पाद विभाग ने अबतक 82 लाख रुपये की शराब जब्त किया है.

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 7:17 PM

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद उत्पाद विभाग को मिली सफलता

हजारीबाग.

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद उत्पाद विभाग ने अबतक 82 लाख रुपये की शराब जब्त किया है. इसमें करीब 100 टन जावा महुआ, 5516 लीटर अवैध विदेशी शराब, 1290 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब, 945 लीटर स्प्रीट, 174 लीटर अवैध बीयर जब्त किया गया. 16 मार्च से अब तक उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर 100 मामला दर्ज किया है. 68 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. इस दौरान 34 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. सबसे अधिक अवैध शराब चौपारण थाना क्षेत्र से जब्त हुई. इस थाना क्षेत्र से करीब 5400 लीटर अवैध विदेशी शराब, महुआ चुलाई की शराब, स्प्रिट और बीयर जब्त की गयी. आदर्श संहिता लागू होने के बाद एक अप्रैल को गोरमरवा में 5389.92 लीटर अवैध विदेशी शराब को उत्पाद विभाग ने जब्त किया था. उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि गोरमरवा जंगल में विदेशी शराब से लदा एक वाहन है. इस वाहन में लदी शराब को बिहार भेजी जा रही थी. 30 मार्च को उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए चौपारण थाना के पंडरिया, बेरियाटांड़ से करीब 945 लीटर स्प्रिट जब्त किया गया. तस्करों द्वारा इस स्प्रीट के माध्यम से महंगी शराब बनाकर बाजार में बेचने की योजना थी. विभाग ने छापेमारी के दौरान विभिन्न ब्रांड के स्टीकर, होलोग्राम, बोतल, ढक्कन जब्त किया. उत्पादन विभाग के निरीक्षक सुमितेश कुमार ने बताया कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए बड़े पैमाने पर अवैध शराब की खपत की जाती है. निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version