कलश शोभायात्रा के साथ शतचंडी महायज्ञ शुरू

बेंदुआरा में आयोजित पांच दिवसीय श्रीश्री 1008 श्री शतचंडी महायज्ञ और सूर्य मंदिर वार्षिकोत्सव गुरुवार को कलश शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ.

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 4:27 PM

चौपारण.

बेंदुआरा में आयोजित पांच दिवसीय श्रीश्री 1008 श्री शतचंडी महायज्ञ और सूर्य मंदिर वार्षिकोत्सव गुरुवार को कलश शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ. यज्ञ मंडप से गाजे-बाजे के साथ जल भरनी के लिए निकला शोभायात्रा में शामिल महिलाओं को माथे पर कलश देकर विधायक उमा शंकर अकेला ने विदा किया. जलयात्रा में शामिल महिलाएं पांच किमी की दूरी पैदल तयकर हथिया गांव स्थित लेढिया नदी पहुंची. जहां यज्ञचार्य ने मंत्रोच्चारण कर जल भरनी का रश्म अदा किया. श्री अकेला ने कहा इस तरह के अनुष्ठान में भाग लेने से केवल तन ही नहीं बल्कि मानव जाति का संपूर्ण शरीर पवित्र होता है. कलश यात्रा में भाजपा नेता सुनील साहु, समाज सेवी भुनेश्वर यादव, मुखिया अनपूर्ण देवी, मुकुन्द साव, पूर्व मुखिया पूर्णिमा देवी, मुकेश सिन्हा, भरत सिंह, रेवाली पासवान, अभिमन्यु प्रसाद भगत, बीरबल साहु, महेंद्र साव, विकाश गुप्ता, केशरी नायक, मुन्ना साव, द्वारिका साव, सीताराम साव, चेतलाल साव, खूबलाल साव, लेखनारायन साव, होरिल साव सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version