विभावि के योग केंद्र में बुद्ध जयंती मनायी

विभावि में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बुद्ध जयंती का आयोजन योग केंद्र में किया गया. संचालन अभिषेक कुमार सिंह ने किया.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 7:47 PM

हजारीबाग.

विभावि में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बुद्ध जयंती का आयोजन योग केंद्र में किया गया. संचालन अभिषेक कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर योग केंद्र के निदेशक डॉ अमित कुमार सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि इतने वर्षों बाद भी बुद्ध के विचार आज के समाज में प्रासंगिक हैं. हमें गौतम बुद्ध के विचारों को अपनाने की जरूरत है. दर्शनशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर विजय कुजूर ने कहा कि जीवन की समस्याओं को बुद्ध की अष्टांगिक मार्ग से हम समझ सकते हैं. शिक्षक सत्य प्रकाश ने बौद्ध धर्म के मध्यम मार्ग के विषय में बताया. विभाग के शिक्षक विजय चौधरी ने भी गौतम बुद्ध के विचारों पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर योग केंद्र के डिप्लोमा व मास्टर डिग्री के विद्यार्थी सर्वेश्वर कुमार, श्रेया सिद्धि, सुनील कुमार प्रवीण, पंकज, प्रीतीलता, पवन कुमार, प्रीति कुमारी, पिंकी कुमारी कुसुमलता, सुषमा, रोहित, सुमन नीतीश, अर्पणा, अजीत कुमार समेत अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version