36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड: गांव में बिजली संकट गहराया तो युवक ने इस तकनीक से किया उत्पादन, 18 साल बाद मिली सफलता

हजारीबाग के युवक ने बिजली गांव की बिजली संकट से परेशान होकर बिजली उत्पादन करने की ठानी. 18 साल बाद उन्होंने पांच किलोवाट बिजली उत्पादन करने में सफलता हासिल की.

हजारीबाग: दुलमी प्रखंड के बयांग गांव निवासी केदार प्रसाद महतो (33 वर्ष) ने गांव में बिजली संकट की समस्या देखी, तो बिजली उत्पादन करने की जिद ठान ली. 18 साल के अथक प्रयास के बाद देशी जुगाड़ लगाकर केदार ने पानी से पांच किलोवाट बिजली का उत्पादन कर मिसाल कायम की है. आज इसी बिजली से गांव के चौक-चौराहे व दुर्गा मंदिर रोशन हो रहे हैं.

जानकारी के अनुसार वर्ष 2004 में केदार ने बिजली उत्पादन का कार्य शुरू किया. उस समय 12 वोल्ट का बिजली उत्पादन करने में उन्हें सफलता मिली. इसके बाद बिजली उत्पादन में उनकी रुचि बढ़ती गयी. वर्ष 2014 में एक केवी का बिजली उत्पादन करने में उन्हें सफलता मिली.

इसके बाद वह लगातार चार साल तक अपने प्रोजेक्ट में लगे रहे और वर्ष 2021 में उन्हें पांच किलोवाट बिजली उत्पादन करने में सफलता मिली. इस पर लगभग तीन लाख रुपये खर्च हुए हैं. केदार ने किसान हाइस्कूल डभातू से मैट्रिक, छिन्नमस्ता इंटर कॉलेज से इंटर व रामगढ़ कॉलेज से बीए पार्ट-वन की पढ़ाई की है. वह वायरिंग का काम करते हैं . इससे जो पैसा बचता है, इससे वह अपनी सपनों को हकीकत में बदलते हैं.

बिजली संकट देख बिजली उत्पादन करने की ठानी :

केदार ने बताया कि गांव में अक्सर बिजली गुल रहती थी. इस कारण बिजली उत्पादन करने का निर्णय लिया. इसके बाद वे धीरे-धीरे इस कार्य में जुट गये. पहला परीक्षण सेनेगढ़ा नदी के अमझरिया नामक स्थान में किया. अचानक आयी बारिश के कारण प्रोजेक्ट बह गया. इसके बाद उन्होंने नदी के बीच में सीमेंट से कॉलम ढलाई कर बिजली के लिए कार्य शुरू किया.

इसमें पानी में खुद से बनाया गया टर्बाइन लगाया और आर्मेचर, क्वायल, मैगनेट सहित कई पार्ट्स-पुर्जे लगाये. बिजली हाउस तक जाने के लिए उसने बांस का पुलिया भी बनाया. इस काम में कमलेश महतो, ज्ञानी महतो, सिकंदर महतो, शाहिद आलम, ऋषिकेश, राजकिशोर, जगरनाथ, योगेश, हलधर, गंगेश, झमन, नवीन मदद कर रहे हैं. इन युवकों ने कहा कि अगर केदार को मदद की जाये, तो पूरे गांव के लोगों को नि:शुल्क बिजली मिलेगी. युवकों ने बताया कि सरस्वती पूजा के दौरान बिजली चली गयी, तो केदार द्वारा उत्पादित बिजली से ही पंडाल में डीजे बजाया गया और बल्ब जलाया गया था.

वर्ष 2004 में किया था पहला परीक्षण, पूरे प्रोजेक्ट पर खर्च हुए तीन लाख रुपये

युवकों ने सरकार से की सहयोग करने की अपील

गांव में बिजली पहुंचाना है लक्ष्य : केदार महतो

केदार ने बताया कि पांच केवीए बिजली में अभी 100 वाट का 40-45 बल्ब जलेगा. फिलहाल गांव के घरों में बिजली नहीं दे रहे हैं. 300 केवी बिजली का उत्पादन होगा, तो गांव में बिजली की सप्लाई करेंगे. लेकिन इसमें 30 से 35 लाख रुपये खर्च होगा, जो मेरे पास नहीं है. अगर सरकार सहयोग करे, तो पूरे गांव में यहां से बिजली सप्लाई की जायेगी.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें