Jharkhand News: अपराधियों ने घर में घुसकर मारी गोली, एक की हालत गंभीर, ग्रामीणों ने 2 अपराधियों को पकड़ा

Jharkhand News: परिजनों की मानें, तो सुनीलके सिर में गोली लगी है. घटना को अंजाम दे कर भाग रहे अपराधियों में बिनोद भुइयां एवं लोकन महतो (बड़कागांव के सीकरी-पारपैन निवासी) को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2022 6:03 PM

Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के किरिगड़ा में जमीन विवाद में अपराधियों ने एक युवक के घर में घुसकर गोली बारी की. गोली बारी में किरिगड़ा निवासी सुनील महतो (पिता भारत महतो) बुरी तरह घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल सुनील महतो को बचरा में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया. इधर, घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया.

ग्रामीणों ने की अपराधियों की धुनाई

परिजनों की मानें, तो सुनीलके सिर में गोली लगी है. घटना को अंजाम दे कर भाग रहे अपराधियों में बिनोद भुइयां एवं लोकन महतो (बड़कागांव के सीकरी-पारपैन निवासी) को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा. ग्रामीणों ने दोनों अपराधियों की जमकर धुनाई कर दी, जबकि दो अन्य अपराधी अपनी मोटरसाइकिल से भागने में सफल रहे. ग्रामीणों की पिटाई से अपराधी भी घायल हैं. घटना 10 मार्च की रात्रि 11:30 बजे की है. ग्रामीणों की सूचना पर केरेडारी पुलिस ने 11 मार्च की सुबह घटना स्थल पहुंच कर दोनों अपराधियों को कब्जे में लेकर इलाज करवाया. केरेडारी पुलिस ने घटना स्थल से खून से सना चाकू, दो पिस्टल, दो कारतूस बरामद किया है.

Also Read: Jharkhand News:दो दिवसीय दौरे पर झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, पलामू व कोल्हान में करेंगे ‘संवाद’
क्या है मामला

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि 10 मार्च की शाम में दो मोटरसाइकिल से चार लोग किरिगढ़ा पहुंचे थे. रात के 11 बजे दो अपराधी भरत महतो के घर के आंगन में घुस गए. घर में सो रहे सुनील पर अपराधियों ने गोली चलायी, जबकि एक पिस्टल की गोली फंस जाने के कारण नहीं चली. गोली लगने से सुनील घायल हो गया. गोली चलने एवं पत्नी के चिल्लाने की आवाज से परिवार समेत गांव के लोग जग गए और भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा और केरेडारी पुलिस को सौंप दिया. इस दौरान दो अन्य अपराधी भागने में सफल रहे.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में पेयजल की समस्याओं का चुटकी में होगा समाधान, कॉल सेंटर में ऐसे कर सकेंगे शिकायत
क्या कहते हैं थाना प्रभारी

केरेडारी थाना प्रभारी नायल गोडविन केरकेट्टा ने कहा कि घटना जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. घायलों का इलाज कराया जा रहा है. मामले की छानबीन की जा रही है. अपराधी किसी भी हाल में बख्शे नहीं जायेंगे.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में तीसरे मोर्चे का गठन, झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा में शामिल हैं ये 5 विधायक

रिपोर्ट: अरुण यादव

Next Article

Exit mobile version