इचाक ( हजारीबाग), रामशरण शर्मा : हजारीबाग जिला अंतर्गत इचाक प्रखंड स्थित मदनपुर गांव के दो सगे भाई-बहन की मौत डोभा में डूबने से हो गई. मृतक में छह वर्षीय सौरव कुमार और 12 वर्षीय सुमन कुमारी शामिल है जबकि तीसरा बच्चा सूरज कुमार को बाहर निकाला गया. इस हादसे के बाद होली का त्योहार मातम में बदल गया है, वहीं में गांव में मातम छा गया है. मौत के बाद दोनों बच्चे के पिता मनोज यादव एवं माता सरिता देवी समेत परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
एक-दूसरे को बचाने के लिए डोभा में उतरे बच्चे
ग्रामीणों ने बताया कि पांच बच्चे जानवर चराने के लिए गए थे. इसी दौरान नदी से सटे नवनिर्मित डोभा में नहाने के लिए तीन बच्चे चले गये. इसी दौरान छोटा बच्चा सौरव पानी में डूबते हुए कीचड़ में फंस गया. उसे बचाने के लिए उसकी बड़ी बहन सुमन गई पर वह अपने भाई सौरव को बचा नही पाई और वह भी कीचड़ में फंस कर गहरे पानी में डूब गई. इसके बाद तीसरा बच्चा सूरज कुमार भी उसे बचाने डोभा में गया. तीनों बच्चों को डूबते देख साथ में खेल रहे शिवानी और विशाल चिल्लाने लगे. हल्ला सुनकर मवेशी चरा रहा जगन साव आया, तो उसने किसी तरह से सूरज को बाहर निकाला.
पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे
फिर गांव के लोग पहुंचे और दोनों बच्चों को बाहर निकाला. पर दोनों बच्चे सौरव और सुमन बेहोश थे. आनन-फानन में दोनों बच्चों को करियातपुर के निजी क्लीनिक ले गए, पर दोनों बच्चों की मौत पूर्व में ही हो चुकी थी. सूचना पाकर अंचल अधिकारी मनोज कुमार महथा एवं थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लिया. सीओ ने कहा कि सरकारी प्रावधान के मुताबिक परिजन को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा.