गिरिडीह के बगोदर में सड़क हादसा से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर समेत पुलिस कर्मियों के साथ की मारपीट

गिरिडीह जिला के बगोदर स्थित अटका गांव के समीप सड़क हादसे के बाद भागता कंटेनर हजारीबाग के गोरहर थाना क्षेत्र में पलग गया. इस दौरान कंटेनर का पीछा कर रहे ग्रामीणों ने ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई कर दी. वहीं, बीच-बचाव करने गये गोरहर थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2022 7:06 PM

Jharkhand news: गिरिडीह जिला अंतर्गत बगोदर के अटका गांव में सड़क दुर्घटना से नाराज ग्रामीणों ने कंटेनर ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस दौरान बीच-बचाव करने गयी हजारीबाग के गोरहर थाना के पुलिस कर्मियों के साथ भी मारपीट की गयी. इस मारपीट में थाना प्रभारी, एएसआई समेत पांच पुलिस कर्मी घायल हो गये. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने अटका गांव निवासी शत्रुघ्न प्रसाद मंडल को हिरासत में लिया है.

क्या है मामला

गिरिडीह जिला के बगोदर स्थित अटका गांव के समीप 27 वर्षीय सुनील कुमार साव के पास से तेज रफ्तार में कंटेनर पार किया. इस दौरान कंटेनर की तेज झोखे से सुनील सड़क पर गिर गया, जिससे सुनील घायल हो गया. इस घटना से कंटेनर ड्राइवर डर से वाहन को तेज रफ्तार से भगाने लगा. वहीं, सड़क पर गिरे सुनील को देख आठ-दस बाइक सवार लोगों ने कंटेनर का पीछा करना शुरू कर दिया. इस दौरान कंटेनर को तेज भगाने के चक्कर में ड्राइवर का वाहन पर से नियंत्रण खो गया. इससे कंटनेर अनियंत्रित होकर हजारीबाग जिला अंतर्गत गोरहर थाना क्षेत्र में आकर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई.

ड्राइवर के साथ पुलिस कर्मियों को भी ग्रामीणों ने किया घायल

इधर, गिरिडीह के अटका गांव से पीछा कर रहे लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर के चालक शैलेंद्र कुमार (29 वर्ष) पिता अनिल कुमार, ग्राम लखीमपुर, उत्तर प्रदेश को पकड़कर बेहरमी से पिटाई करने लगे. जिसकी सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे हजारीबाग जिला के गोरहर थाना की पुलिस पर भी ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों के हमले में गोरहर थाना प्रभारी राधा कुमारी (35 वर्ष) पति मंजीत कुमार, एएसआई रवींद्र कुमार सिंह (52 वर्ष) पिता गणेश सिंह, पुलिस जवान अनिल कुमार यादव (36 वर्ष) पिता बुलाकी यादव, विरेंद्र कुमार (38 वर्ष) पिता प्रेम रमंत, धमेंद्र कुमार यादव (32 वर्ष) पिता राजदेव यादव तथा कंटेनर चालक ग्राम लखीमपुर उत्तर प्रदेश निवासी शैलेंद्र कुमार घायल हो गये.

Also Read: Weather Forecast : झारखंड के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की चेतावनी, ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी

घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बरकट्ठा में हुआ इलाज

इस मारपीट से घायल हुए लोगों का इलाज बरकट्ठा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने अटका गांव निवासी शत्रुघ्न प्रसाद मंडल को हिरासत में लिया है. साथ ही इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, पुलिस कर्मियों पर हमला करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

रिपोर्ट : रेयाज खान, बरकट्ठा, हजारीबाग.

Next Article

Exit mobile version