36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड : बड़कागांव के त्रिवेणी सैनिक कोल माइंस के ओबी में दबने से एक महिला की मौत, विरोध में 8 घंटे सड़क जाम

हजारीबाग के बड़कागांव स्थित त्रिवेणी सैनिक के कोल माइंस के ओबी में दबने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतक कोयला चुनने कोल डंपिंग गयी थी, इसी वक्त हादसा हुआ. इस घटना के विरोध में लोगों ने आठ घंटे तक सड़क जाम कर दिया.

बड़कागांव (हजारीबाग), संजय सागर : हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव प्रखंड के सोनबरसा चुरचू स्थित त्रिवेणी सैनिक के कोल माइंस के ओबी (कोल डंपिंग) में कोयला चुनने के दौरान एक महिला सुनीता देवी (35 वर्ष ) की मौत ओबी में दबने के कारण हो गई. मृतिका की पहचान बड़कागांव मध्य पंचायत के कुम्हार मोहल्ला निवासी भुवनेश्वर प्रजापति की पत्नी के रूप में की गई है. यह अपने पीछे तीन पुत्री रेखा कुमारी, देविका कुमारी, खुशबू कुमारी एवं एक पुत्र विशाल कुमार को छोड़ गयी. मृतिका के पति भुवनेश्वर प्रजापति दिव्यांग है. त्रिवेणी सैनिक द्वारा लापरवाही बरते जाने एवं दुर्घटना के विरोध में ग्रामीणों ने आठ घंटे तक सड़क जाम कर दिया. विधायक अंबा प्रसाद के प्रयास से कोल कंपनी एवं मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों के बीच समझौता कराया गया. छह लाख रुपये मुआवजा और मृतक के पति भुवनेश्वर प्रजापति को नौकरी देने के आश्वासन पर सड़क जाम हटाया गया.

कैसे घटी घटना

मृतिका के श्वसुर दीनानाथ मिस्त्री ने बताया कि बहू घर की एकमात्र कमाउ महिला थी. घर में जलावन के लिए गैस, लकड़ी, कोयला नहीं था. इसलिए जलावन के लिए वह त्रिवेणी सैनिक के कोल माइंस में ओबी निकालने के दौरान कोयला चुनने गई थी. इसी दौरान कोयला के बड़े चट्टान के नीचे आने से दब गई. घटना का मुख्य कारण त्रिवेणी सैनिक के कोल डंपिंग एवं ओबी क्षेत्र में सुरक्षा कर्मियों की कमी बतायी जा रही है. इसलिए ग्रामीणों ने घटना के विरोध में बड़कागांव-हजारीबाग भाया कोल कंपनी के ट्रांसपोर्टिंग रोड को सड़क जाम कर दिया. सड़क के दोनों ओर लगभग एक किलोमीटर वाहन कतारबद्ध तरीके से खड़े रहे. सड़क जाम कर्ताओं ने बाराती एवं इमरजेंसी वाहनों को जाम से मुक्त रखा. घटना की सूचना पाकर विधायक अंबा प्रसाद, बड़कागांव मध्य पंचायत के मुखिया तकरिमुल्लाह खान, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता, उप प्रमुख बचन देव कुमार, प्रजापति कुम्हार संघ के अध्यक्ष प्रो गुरुदयाल प्रजापति, सचिव उमेश प्रजापति मृतिका के परिजनों को संत्वाना देने पहुंचे थे.

ग्रामीणों का आरोप

सड़क जाम करने वाले ग्रामीणों का कहना है कि हाईवा एवं कन्वेयर बेल्ट से कोयले की धुलाई के दौरान कोयले का डस्ट उड़ता रहता है. पेड़-पौधे काले दिख रहे हैं. आसपास के क्षेत्र के लोग प्रदूषण के शिकार हो रहे हैं. जिससे दिन प्रतिदिन क्षेत्र में दमा, सर्दी, खांसी जैसी बीमारियां बढ़ने लगी है. ग्रामीणों ने मृतिका के पति को मुआवजा एवं नौकरी, प्रदूषण की कमी, पानी के छिड़काव, पेड़- पौधे के रखरखाव एवं स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग कर रहे थे.

Also Read: झारखंड के पर्यटक स्थलों को पहचान देने वाले गुमला के युवकों को मिला सम्मान, पढ़ें पूरी खबर

कानून का उल्लंघन कर हो रहा कोयला खनन : अंबा प्रसाद

इस मौके पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि कोल कंपनियां बड़कागांव और केरेडारी प्रखंड में कानून का उल्लंघन कर कोयला खनन कर रही है. यहां के लोगों को न उचित मुआवजा मिली है, न ही नौकरी. यहां के लोग शोषण, अत्याचार और प्रदूषण के शिकार हो रहे हैं. कहा कि विधानसभा में आवाज उठाकर एवं झारखंड सरकार केंद्रीय एजेंसियों से अवैध खनन को लेकर जांच करने की मांग की गई है. जब केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जांच चल रही है, तो ऐसी परिस्थिति में कोयले का खनन नहीं होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें