तिरंगा यात्रा में शामिल हुए कैलाश सत्यार्थी

हजारीबाग : नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी तिरंगा सम्मान यात्रा में शामिल हुए. उन्हें रे ग्राम सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष सुधांशु सुमन ने तिरंगा भेंट किया. कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि तिरंगा हमारे पूर्वजों के शहीद होने की नहीं, बल्कि भारत के विकास और भविष्य के लिए प्रेरणास्रोत है. तिरंगा से लोगों में अच्छा करने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 26, 2017 10:21 AM
हजारीबाग : नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी तिरंगा सम्मान यात्रा में शामिल हुए. उन्हें रे ग्राम सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष सुधांशु सुमन ने तिरंगा भेंट किया. कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि तिरंगा हमारे पूर्वजों के शहीद होने की नहीं, बल्कि भारत के विकास और भविष्य के लिए प्रेरणास्रोत है. तिरंगा से लोगों में अच्छा करने एवं विकास की ओर जाने का बल मिलता है.
जरूरत है संपूर्ण राष्ट्र में जनता महत्व को समझे. श्री विद्यार्थी ने सुधांशु सुमन के इस सराहनीय कार्य के लिए साधुवाद दिया. इस अवसर पर बचपन बचाओ आंदोलन के संजय मिश्रा, शत्रुध्न ओझा, मोख्तारूल हक, अर्जुन कुमार, साधना सैनल व मृत्युंजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version