तिलेश्वर हत्याकांड
हजारीबाग/बरही : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को आजसू नेता तिलेश्वर साहू की हत्या के संबंध में एसपी मनोज कौशिक से अब तक की गयी कार्रवाई की पूरी जानकारी ली. उन्हें मामले की निष्पक्ष जांच का आदेश दिया. पिछले दिनों आजसू नेताओं का शिष्टमंडल रांची में मुख्यमंत्री से मिला था. मुख्यमंत्री ने घटना की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया था.
सीसीटीवी कैमरे से मिली जानकारियां : इस बीच जांच के सिलसिले में नालंदा गयी पुलिस टीम लौट आयी है. वहीं अन्य थानों से फरार चल रहे विनोद यादव से संबंधित रिकॉर्ड मंगाया गया है. पुलिस को तिलेश्वर साहू के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे से भी कई जानकारियां मिली हैं. डीएसपी अविनाश कुमार ने कहा कि छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. सभी पहलुओं पर जांच हो रही है.