जयनगर : आइडियल प्रोग्रेसिव उच्च विद्यालय पावर हाउस डंडाडीह में सरस्वती पूजा के दिन आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. अध्यक्षता प्राचार्य राम किशुन यादव ने की. प्रतिभागियों को शिक्षाविद डॉ बीएनपी वर्णवाल ने सम्मानित किया गया.
इस दौरान ऊष्मा ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा के लिए प्रथम रहे रवि व अभिमन्यु, एड्स महारोग के लिए द्वितीय रहे सत्यम व दीपक, जलवायु के लिए तृतीय मनीषा, गायत्री व मनीता को सम्मानित किया गया. निदेशक कन्हाय चंद्र यादव ने कहा कि लगाये गये 24 स्टॉल में सभी बेहतर थे. इस मौके पर महावीर यादव, शंकर यादव, सुनील साव, राजेंद्र राम, सुनील गुप्ता, पंकज सिंह, राजेंद्र यादव, रंजीत राणा, गुलशन, तरन्नुम आदि थे.