जिले में सरस्वती पूजा की रही धूम
हजारीबाग : विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना शिक्षण संस्थानों, क्लबों व मुहल्लों में भक्तिभाव से की गयी. स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, कोचिंग सेंटर और विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. इंटर साइंस कॉलेज में सुबह 12 बजे पूजा शुरू हुआ.
मौके पर प्राचार्य बसंत कुमार झा, मनोहर मंडल, विजय मिश्र, जीतेश कुमार, संजय कुमार श्रीवास्तव, देवजन सेन गुप्ता, मृत्युंजय कुमार,स्वर्ण कुमारी,विवेक कुमार, रंजीत कुमार, अजय कुमार सिन्हा, मृत्युंजय पाठक, कुमार अमिताभ, निकेश, संगीता,विजय यादव, सुनील, प्रकाश मंडल ,विकास सिंह, कल्पना ,जयनारायण कुशवाहा, विनय, संजय सिन्हा, दिनेश कामती, सुधीर सिन्हा, रवींद्र, अनिल यादव, तलत हुसैन, प्रभु सिंह,अनूप,शत्रुंजय सिंह, सोहाना बेगम,राजू मंडल कपिल देव राम,सरोज देवी के अलावा काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.
कौशल्या प्लाजा स्थित चाणक्या आइएएस एकेडमी, संत कोलंबा मोड़ स्थित श्याम कोचिंग सेंटर, कोर्रा स्थित यूनिक मास्टर इकनॉमिक्स एंड कंप्यूटर, मटवारी स्थित मेघा सिविल सर्विस एकेडमी, शर्मा इंग्लिश क्लासेस, हुरूहुरू स्थित नॉलेज प्लस कोचिंग, श्रीराम इंफोटेक, एआइपीएस, गुलमोहर इंटर कॉलेज, ज्ञान ज्योति मेमोरियल कॉलेज, एलिगेंट, आइएएस एकेडमी, गुरुकुल कोचिंग, कैलाश कंसेप्ट एकेडमी, विद्या कोचिंग सेंटर के अलावा सभी जगहों पर मां सरस्वती की पूजा की गयी.
संत कोलंबा कॉलेज, मार्खम कॉलेज, अन्नदा कॉलेज, केबी महिला कॉलेज, राजकीय शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मालवीय मार्ग,जैक एंड जिल स्कूल, लिटिल एंजिल्स स्कूल, यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज, माउंट एग्माउंट स्कूल, केडी चिल्ड्रेन स्कूल समेत सभी स्कूलों में सरस्वती पूजा धूमधाम से की गयी. सभी पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. कहीं विद्युत सज्ज तो कहीं फूलों की सज्जा आकर्षण का केंद्र था.
हजारीबाग : सदर प्रखंड के चुटियारो पंचायत के सरकारी,गैर सरकारी एवं गांवों में सार्वजनिक रूप से मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से की गयी. ग्राम डुमर स्थित शिव मंदिर, उत्क्रमित मवि डुमर, सरौनी खुर्द, उत्क्रमित उवि सरौनी, शिशु ज्ञान सरोवर, नवप्रावि चुटियारो, मंदिर टोला सरौनी कला के अलावा कई जगहों पर मो सरस्वती की पूजा-अर्चना की गयी. डुमर में पूजा को सफल बनाने में उदय कुमार सिन्हा, मंटू राणा, पिंटू, विक्रम कुमार, संतोष कुमार, कृष्णा राम सहित विद्यार्थियों, शिक्षकों ने सहयोग किया.
विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ एवं टाटीझरिया प्रखंड में प्रतिमा स्थापित कर मां सरस्वती की पूजा की गयी. विष्णुगढ़ प्रखंड में हाई स्कूल विष्णुगढ़, विष्णुगढ़ इंटर कॉलेज, गर्ल्स स्कूल के अलावे टाटीझरिया के विभिन्न स्कूलों एवं सार्वजनिक स्थलों पर मां सरस्वती की पूजा की गयी. सात माइल मोड़ स्थित अंग क्लब द्वारा पंडाल को सजाया गया है. यहां दीपक कुमार, मंटू, अनिल, विवेक, संतोष, बबलू, अजीत, सूरज के अलावे अन्य सदस्य सहयोग कर रहे हैं.
कटकमसांडी/कटकमदाग : प्रखंड के विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों एवं गांवों में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनायी गयी. चारों ओर पूजा-अर्चना एवं मंत्र से वातावरण भक्तिमय हो रहा था. सभी पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. कटकमसांडी इंटर कॉलेज,बरगड्डा शिव मंदिर, पाराटांड विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. पूजा को सफल बनाने में रवींद्र कुमार, प्रहलाद राणा,विकास ठाकुर, रोहित पांडेय,सुनील पांडेय, पिंटू शर्मा समेत कई लोगों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा.
बरही. बरही के शिक्षण संस्थाओं व विद्यार्थी क्लबों में विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. राजकीय मवि,परियोजना कन्या उवि, राजकीय उवि,भामाशाह सरस्वती शिशु विद्यालय सहित कई शिक्षण संस्थाओं व क्लबों में वीणा वाणी के दर्शन के लिए विद्यार्थियों व अभिभावकों की भीड़ लगी रही.
सड़क जाम नहीं करने की अपील : बरही नागरिक मंच, बुद्धिजीवी मंच व वरिष्ठ नागरिक परिषद ने क्लबों के पदाधिकारियों से अपील की है कि प्रतिमा विसजर्न सादगी से व समय पर करें. विसजर्न जुलूस में भौंडे नाच व अभद्र गानों से परहेज करें तथा जुलूस के समय सड़क पर परिवहन को बाधित न करें. मालूम है कि प्रतिमा विसजर्न जुलूस को लेकर समस्या बनी रहती है. शिक्षण संस्थाओं की प्रतिमा तो सादगी से विसजिर्त की जाती है लेकिन कई क्लबों के लोग शराब पीकर नाच-गान करते हैं.