बरही : शिवमंदिर निर्माण समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष परमेश्वर प्रसाद केसरी ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि मंदिर का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जायेगा. राजस्थान से कारीगर बरही पहुंच गये हैं. वे निर्माण कार्य में लगे गये हैं. मंदिर का निर्माण 51 लाख की लागत से हो रहा है.
एक गुंबद तक निर्माण कार्य हो चुका है. शिखर का निर्माण व फिनिशिंग का कार्य बाकी है. बैठक में लोगों से अपील की गयी है कि मंदिर निर्माण में मुक्तहस्त से आर्थिक योगदान दें. मौके पर डॉ के पी अग्रवाल ,मनोज केसरी,दिलीप केसरी सहित कमेटी के कई सदस्य मौजूद थे.