Advertisement
जारी है भू-रैयतों का दमन गृह सचिव ने मांगी रिपोर्ट
बड़कागांव : बड़कागांव डेली मार्केट स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में पुलिसिया जुल्म व एनटीपीसी त्रिवेणी द्वारा 2013 अधिनियम उलंघन कर कोल खनन शुरू करने के विरुद्ध चिता सत्याग्रह आंदोलन गुरुवार को नौवें दिन भी जारी रहा. आज भी सरकार की ओर से भू-रैयतों की मांग पर कोई पहल नहीं की गयी है. ज्ञात हो कि […]
बड़कागांव : बड़कागांव डेली मार्केट स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में पुलिसिया जुल्म व एनटीपीसी त्रिवेणी द्वारा 2013 अधिनियम उलंघन कर कोल खनन शुरू करने के विरुद्ध चिता सत्याग्रह आंदोलन गुरुवार को नौवें दिन भी जारी रहा. आज भी सरकार की ओर से भू-रैयतों की मांग पर कोई पहल नहीं की गयी है. ज्ञात हो कि 17 मई की रात घर में सो रही महिला-पुरुष और बच्चों पर पुलिस ने लाठियां बरसायी थी. घर के दरवाजे को तोड़ पुलिस ने मारपीट की थी.
इतनी बड़ी घटना के बावजूद दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं हुई, जबकि सत्ता पक्ष से आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो समेत खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय धरनास्थल पर पहुंचे थे और मुख्यमंत्री रघुवर दास को जानकारी देने का आश्वासन दिया था. हालांकि गृह सचिव एनएन पांडेय ने जिला प्रशासन से घटना की सारी रिपोर्ट मांगी है. भू-रैयतों को न्याय देने की जगह उन्हें जेल भेजा गया.
आंदोलनकारी मिथिलेश दांगी को जेल भेज दिया गया. वहीं आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पूर्व विधायक लोकनाथ महतो भाजपा सह आरएसएस नेता आवधकिशोर यादव व भू-रैयात सुगन साव को प्रशासन व पुलिस ने 29 की रात को आंदोलन 50 की घेराबंदी कर चिता पर बैठे तीनों लोगों को उठाकर सदर अस्पताल भेज दिया. गुरुवार का आरहरा निवासी बंधु महतो, जुगरा निवासी सुधलाल साव व नागेश्वर साव चिता पर बैठे रहे. उनकी स्थिति बिगड़ गयी है.
आज डॉ हरी सिन्हा ने तीनों आंदोलनकारियों की चिकित्सीय जांच की. उन्होंने बताया की आंदोलनकारियों की हालात सामान्य है. अब तक आजसू के देवशरण भगत व केंद्रीय महासचिव रौशन लाल चौधरी, राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा व अर्जुन यादव, भाकपा के हजारीबाग के पूर्व संसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता, झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, शिवलाल महतो, कांग्रेस केंद्रीय पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय, प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक सुखदेव भगत, विधायक दलके नेता आलमगीर आलम, विधायक, मनोज यादव पहुंच चुके हैं, लेकिन उनकी मांग पर गंभीरता नहीं बरती गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement