Advertisement
चालक और खलासी को बंधक बनाया, चार घंटे तक सड़क जाम
केरेडारी : थाना क्षेत्र के पतराकला में रहनेवाले बैजनाथ महतो की पुत्री पूनम कुमारी (16वर्ष) सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घटना बुधवार सुबह 6.30 बजे घटी. बताया जाता है कि छात्रा पतरा से गर्रीकला उच्च विद्यालय पढ़ाई करने साइकिल से जा रही थी. इसी दौरान […]
केरेडारी : थाना क्षेत्र के पतराकला में रहनेवाले बैजनाथ महतो की पुत्री पूनम कुमारी (16वर्ष) सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घटना बुधवार सुबह 6.30 बजे घटी. बताया जाता है कि छात्रा पतरा से गर्रीकला उच्च विद्यालय पढ़ाई करने साइकिल से जा रही थी. इसी दौरान विपरित दिशा से आ रहे ट्रक (एचआर-74-2781) छात्रा को चपेट में ले लिया़ बच्ची की बचाने के क्रम में ट्रक बेकाबू हो गया और गड्ढे में जा घुसा. हादसे में इस घटना में चालक व उप-चालक बाल-बाल बच गये.
इधर, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक व उप चालक की पिटाई कर दी और उन्हें बंधक बना लिया. बाद में कमरे में बंद कर दिया. बाद में पुलिस के प्रयास के बाद दोनों को किसी तरह मुक्त कराया गया.
वहीं ग्रामीणों ने प्रत्येक दिन सुबह पांच बजे से रात नौ बजे तक ट्रकों व हाइवा वाहनों की सड़क पर नो इंट्री की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. रोड सुबह 6़ 30 बजे से दोपहर 10 बजे तक मुख्य पथ जाम रहा़ केरेडारी प्रखंड विकास पदािधकारी राजेश साहू ने दोनों तरफ से नो इंट्री लगाने समेत इलाज का खर्च देने के अश्वासन दिया, तब ग्रामीणों द्वारा जाम हटा लिया गया़ मौके पर थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, मो हकीम, पंकज साहा, उमेश सिंह, इकबाल सिंह, रिझन समेत कई लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement