हजारीबाग : नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की शिकायत न्यू एरिया निवासी सुमन राज वर्मा ने सदर थाना व हेल्प लाइन में किया है. आवेदन में कहा है कि डेढ़ वर्ष पहले जादो बाबू चौक निवासी संतोष कुमार सिन्हा ने एनटीपीसी के चतुर्थ श्रेणी में नौकरी लगाने के नाम पर 40 हजार रुपये लिया था.
कहा था कि एक से दो माह के अंदर नौकरी लग जायेगी. बहुत दिन बितने के बाद नौकरी नहीं लगी तो पैसा वापस मांगा. पैसा मांगने घर गये तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट की. संतोष कुमार सिन्हा पेशे से अधिवक्ता हैं. वादी सुमन राज वर्मा ने आवेदन की एक प्रति बार एसोसिएशन के सचिव को भी दी है.