14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

412 बंद समर्थक गिरफ्तार, रिहा

स्थानीय नीति के खिलाफ हजारीबाग में झामुमो समेत विपक्षी दलों की ओर से आहूत बंद का मिला-जुला असर रहा. यहां पुलिस ने बंद समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया. बंद समर्थकों से निपटने के लिए पुलिस चौक-चौराहों पर तैनात थी. हजारीबाग : स्थानीय नीति के खिलाफ हजारीबाग में बंद का मिलाजुला असरदार रहा. बंद का झामुमो, […]

स्थानीय नीति के खिलाफ हजारीबाग में झामुमो समेत विपक्षी दलों की ओर से आहूत बंद का मिला-जुला असर रहा. यहां पुलिस ने बंद समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया. बंद समर्थकों से निपटने के लिए पुलिस चौक-चौराहों पर तैनात थी.
हजारीबाग : स्थानीय नीति के खिलाफ हजारीबाग में बंद का मिलाजुला असरदार रहा. बंद का झामुमो, वामदल, झाविमो, कांग्रेस, जदयू व राजद ने समर्थन किया. इधर, पुलिस की ओर से रात से ही बंद को लेकर तैयारी कर ली गयी थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 412 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया. इससे पहले रात में ही पुलिस की ओर से छापेमारी और गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी गयी थी.
रात 12 बजे शहर के मेन रोड स्थित सीपीएम नेता गणेश कुमार सीटू, कल्लू चौक स्थित सीपीआइ नेता रजी अहमद, अधिवक्ता गुलाम जिलानी, बंशीलाल चौक स्थित झामुमो नगर अध्यक्ष अजय साव, पीटीसी रोड झामुमो बुद्धिजीवी मंच के जिला अध्यक्ष दिलीप वर्मा, जिला प्रवक्ता नंदू प्रसाद के घर में पुलिस ने धावा बोला और सभी को रात में ही थाना ले आया गया. बाद में सदर थाने से इन नेताओं को मुफस्सिल थाना सिलवार ले जाया गया. राजद नेता संजर मलिक के पगमिल के आवास पर भी पुलिस ने छापेमारी की. पूर्व मंत्री व झामुमो मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल को उनके आवास में नजरबंद कर रखा गया.
भुवनेश्वर के घर की घेराबंदी: पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता के घर के बाहर शनिवार को अहले सुबह चार बजे पुलिस ने घेराबंदी कर दी. पुलिस के जवान घर के बाहर उनकी गिरफ्तारी का इंतजार करती रही.
सुबह भुवनेश्वर मेहता जैसे ही घर से निकले, उन्हें समर्थकों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि पिछले 50 साल में 46 बार आंदोलन को लेकर गिरफ्तार हुआ व जेल गया, लेकिन घर से कभी भी गिरफ्तारी नहीं हुई. इतना दमनात्मक कार्रवाई राजनीतिक जीवन में नहीं देखा. वहीं जदयू नेता बटेश्वर मेहता, आदिवासी छात्र मोरचा के सुशील ओड़ैया समेत खतियानी परिवार के सभी नेताओं को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस थी तैनात: झारखंड बंद के दौरान हजारीबाग में शांति व्यवस्था बहाल रही. पुलिस व्यवस्था हर चौक चौराहों, महत्वपूर्ण स्थानों में तैनात रही. एसपी अखिलेश झा, एसडीओ अनुज प्रसाद समेत सभी प्रशासनिक पदाधिकारी सडकों पर उतरे हुए थे. हर तरफ पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी थी. बंद को लेकर यात्री वाहन काफी कम चले. माल वाहक गाडियां भी अन्य दिनों की अपेक्षा कम चल रही थीं. सड़क पर सुरक्षा-व्यवस्था दुरुस्त थी. शहर में भी बंद का मिला जुला असर रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें