Advertisement
राइस मिल से चोरी मामले में तीन को जेल, नौ की तलाश
हजारीबाग : मोरांगी स्थित राइस मील में चोरी करते पकड़े गये तीन आरोपियों को पुलिस बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं कबाडी संचालक अंजित कुमार को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. आरोपियों में रामगढ़ के कुजू निवासी पवन कुमार वर्मा, राजू करमाली, सांडी के राजा करमाली का नाम शामिल है. ज्ञात हो […]
हजारीबाग : मोरांगी स्थित राइस मील में चोरी करते पकड़े गये तीन आरोपियों को पुलिस बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं कबाडी संचालक अंजित कुमार को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. आरोपियों में रामगढ़ के कुजू निवासी पवन कुमार वर्मा, राजू करमाली, सांडी के राजा करमाली का नाम शामिल है. ज्ञात हो कि मोरांगी गांव स्थित लक्कीराइस मील में एक मई की रात चोरी करते तीन आरोपी पकड़े गये थे.
आरोपियों ने पुलिस के समक्ष एक दर्जन आरोपियो के नाम की खुलासा किया. अन्य नौ आरोपियों में कुजू निवासी काला भुइयां, रांची रोड निवासी राजू करमाली, दिनेश करमाली, विंझर निवासी मुकेश विश्वकर्मा, कुजू निवासी कारू भुइयां, भुरकुंडा निवासी राजेश करमाली, सुजीत करमाली व तोपा निवासी महेंद्र दास का नाम शामिल है.
बंद पड़ी फैक्टरियों को बनाने थे निशाना
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे डेमोटांड़, मोरांगी, मुकुंदगंज, बभनवे, भेलवारा एवं चपवा के आसपास के बंद फैक्ट्रियों में चोरी करते थे. कारखाना के मशीन व मोटर को खोल तांबे की तार निकाल कबाड़ी के पास बेच देते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement