14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टालनी पड़ी शादी, रांची-रामगढ़ में खरीदारी

कर्फ्यू के कारण लोगों को उठानी पड़ी परेशानी बड़कागांव : हजारीबाग में कर्फ्यू के कारण बड़कागांव प्रखंड में शादी-विवाह भी प्रभावित रहा. कर्फ्यू के कारण कई लोगों की शादी की तिथि बदलनी पड़ी. जिनकी शादी हजारीबाग में 21-22 अप्रैल को तय थी, उनके समक्ष परेशानी आ खड़ी हुई. भावेश कुमार की शादी हजारीबाग में 22 […]

कर्फ्यू के कारण लोगों को उठानी पड़ी परेशानी
बड़कागांव : हजारीबाग में कर्फ्यू के कारण बड़कागांव प्रखंड में शादी-विवाह भी प्रभावित रहा. कर्फ्यू के कारण कई लोगों की शादी की तिथि बदलनी पड़ी. जिनकी शादी हजारीबाग में 21-22 अप्रैल को तय थी, उनके समक्ष परेशानी आ खड़ी हुई.
भावेश कुमार की शादी हजारीबाग में 22 अप्रैल को तय थी, लेकिन कर्फ्यू के कारण उन्हें तिथि बढ़ानी पड़ी. अब उनकी शादी मई में होगी. शादी ब्याह के लिए बड़कागांव के लोग ज्यादातर हजारीबाग से ही खरीदारी करते हैं, लेकिन कर्फ्यू के कारण लोगों को रांची, रामगढ़ व भुरकुंडा से मार्केटिंग करनी पड़ी. केरेडारी, र्गीकला आदि के लोगों को चतरा में खरीदारी करनी पड़ी. स्थानीय दुकानदारों के अनुसार हजारीबाग के कर्फ्यू का असर ग्रामीण क्षेत्रों में भी पड़ा. देवकुमार के अनुसार उन्हें चार पहिया वाहन खरीदने के लिए रांची जाना पड़ेगा.
आप ने की शांति बनाये रखने की अपील
हजारीबाग : आम आदमी पार्टी की बैठक जिलाध्यक्ष मुमताज आलम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उन्होंने जनता से शांति बरकरार रखने की अपील की है. बैठक में कहा गया कि हजारीबाग की संस्कृति के रोम-रोम में शांति एवं सहिष्णुता का वातावरण रहा है.समाज के लोग कौमी एकता भाईचारा, शांति के लिए एक साथ मिलकर चलें.
इधर, कटकमदाग के समाजसेवी जयनारायण साव ने कुद, रेवाली, पसई, बानादाग में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है. वहीं गांवों में घूम-घूम कर सांप्रदायिक सदभावना बनाये रखने की अपील की. मौके पर बैजनाथ महतो, राजेश प्रसाद, नंदन पांडेय, शाहिल अंसारी, पांडेय साव, शंकर गुप्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें