Advertisement
लोग कायम करें अमन और शांति की मिसाल
हजारीबाग : सामाजिक एकता मंच के बैनरतले गुरुवार को गुरुकुल कोचिंग संस्थान सभागार में प्रबुद्ध नागरिकों ने बैठक कर अमन चैन का वातावरण कायम करने की लोगों से अपील की है. बैठक में कहा गया कि सभी धर्म के लोग आपस में मिलकर मानवता का संदेश दें और भाईचारगी का मिशाल कायम करें. हजारीबाग की […]
हजारीबाग : सामाजिक एकता मंच के बैनरतले गुरुवार को गुरुकुल कोचिंग संस्थान सभागार में प्रबुद्ध नागरिकों ने बैठक कर अमन चैन का वातावरण कायम करने की लोगों से अपील की है. बैठक में कहा गया कि सभी धर्म के लोग आपस में मिलकर मानवता का संदेश दें और भाईचारगी का मिशाल कायम करें. हजारीबाग की खोयी गौरव को फिर से प्राप्त करने में अपनी भूमिका निभाये. बैठक में रामनवमी के बदले हुए स्वरूप पर भी चर्चा हुई.
वक्ताओं ने रामनवमी पर पूर्ण शराबबंदी, डीजे साउंड के स्थान पर पारंपरिक ढोल, ताशे व नगाड़े के साथ रामनवमी जुलूस निकालने की बात कही. तीन दिवसीय रामनवमी के स्थान पर एक दिवसीय रामनवमी नवमी के दिन पूरे उत्साह के साथ मनाने की बात कही गयी. बैठक में बताया गया कि झंडे झांकी में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ायें. रामनवमी से पहले जिला प्रशासन की ओर से लाइसेंस प्रदान किया जाये. वैसे क्लब को दंडित किया जाये, जिन्होंने हिंसक व आपत्तिजनक कार्य किये हैं.
बैठक की अध्क्षता स्वरूपचंद जैन, संचालन संजय तिवारी ने किया. मौके पर बिशप आनंद जोजो, इस्लाम खान, सरदार यशवंत सिंह, उदयभान नारायण सिंह, गुलाम मोइनउद्दीन, डॉ जमाल अहमद, उमेश प्रताप, प्रियंका कुमारी, सिस्टर ब्रिटो, गणेश सीटू, आनंद देव, भैया अभिमन्यु प्रसाद, डॉ बालेश्वर राम, विसमय अलंकार, मंजू जैन, डॉ सुबोध सिंह, डॉ जफरुल्लाह सादिक, अमरदीप यादव, जेपी जैन, दिलदार अंसारी, अख्तर हुसैन, मुनिंदर कुमार शर्मा, मो जाबिर हुसैन समेत कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement