हजारीबाग : रामनवमी के दिन से तनाव पूर्ण स्थिति से जूझ रहे झारखंड के हजारीबाग में रविवार को दो गुटों में झड़प के बाद लगाये गयेकर्फ्यूमें आज दिन के 12 बजे से शाम पांच बजे तक ढील दी गयी है. शाम पांच बजे से पुन: कर्फ्यूलागू हो जायेगा. शहर में सुरक्षा के अब भी पुख्ता इंतजाम हैं.
जिले के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि वे ढील वाले घंटों में अपने काम निबटा लें और फिर अपने घरों में रहें. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि हजारीबाग में उपद्रव मचाने वाले सभी लोगों की पहचान कर ली गयी है और उनकी धड़पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. उपायुक्त व एसपी के अनुसार, जिले में हालात अब नियंत्रण में है.