– दिलीप वर्मा –
तिलकुट की सोंधी खुशबू से महकने लगा शहर
हजारीबाग : शहर में तिलकुट की सोंधी महक आने लगी है. कई चौक-चौराहों पर तिलकुट बनाने से लेकर बेचने के लिए दुकानें सज गयी हैं. जैसे 14 जनवरी करीब आ रहा है, तिलकुट की दुकानों में भीड़ बढ़ रही है. कुछ लोग आर्डर देकर मकर संक्रांति के लिए तिलकुट सुरक्षित करवा रहे हैं.
हजारीबाग में तिलकुट की तैयारी में चतरा के कारीगर लगे हैं. स्वादिष्ट बनने के कारण अब लोग गया के तिलकुट का स्वाद भूलने लगे हैं. यहां बने तिलकुट को विष्णुगढ़, पदमा, बरही, चौपारण सहित कई प्रखंडों एवं गांवों में बेचा जा रहा है.