हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय के स्थायी संबद्ध प्राप्त कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने विभावि के प्रशासनिक भवन के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. कॉलेज के कर्मचारी कॉलेज को अंगीभूत करने की मांग कर रहे थे.
संबद्ध कॉलेज संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, महासचिव डॉ अरविंद कुमार सिंह ने धरना को संबोधित किया. संघ का प्रतिनिधि मंडल कुलसचिव डॉ एसपी सिन्हा को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में स्थायी संबद्ध कॉलेज को अंगीभूत करने की मांग थी. कुलसचिव ने आश्वासन दिया कि विभावि की तरफ से राज्य सरकार को सभी आवश्यक प्रतिवेदन भेज दिया गया है. अंगीभूति करण का काम राज्य सरकार के जिम्मे है.