Advertisement
हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प की बारिश
रामनवमी. भक्ति के रंग में रंगे रामभक्त, हर ओर उत्साह, प्रशासन भी चौकस शहर के साथ-साथ गांव भी महावीरी पताकों से पट गया है. हर ओर श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा है. हजारीबाग : रामनवमी के जुलूस में 17 अप्रैल को हजारीबाग शहर में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होगी. मुख्यमंत्री ने इसे लेकर अधिकारियों को […]
रामनवमी. भक्ति के रंग में रंगे रामभक्त, हर ओर उत्साह, प्रशासन भी चौकस
शहर के साथ-साथ गांव भी महावीरी पताकों से पट गया है. हर ओर श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा है.
हजारीबाग : रामनवमी के जुलूस में 17 अप्रैल को हजारीबाग शहर में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होगी. मुख्यमंत्री ने इसे लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया है. विधायक मनीष जायसवाल ने यह जानकारी प्रेस कांफ्रेंस में दी.
विधायक ने कहा कि स्थानीय झंडा चौक स्थित कार्यालय में सांसद, विधायक सेवा केंद्र की स्थापना होगी. यहां जुलूस के दौरान श्रद्धालुओं के लिए पेयजल समेत आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी. केंद्र का उदघाटन केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा करेंगे. श्री जायसवाल ने शहर के लोगों से शांतिपूर्वक पर्व मनाने की अपील की. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे मादक पदार्थ एवं मांस-मंदिरा का सेवन न करें. यहां का रामनवमी सांस्कृतिक विरासत एवं स्मिता का प्रतीक है.
मान-सम्मान को ठेस नहीं पहुंचे: श्री चैत रामनवमी महासमिति हजारीबाग के अध्यक्ष मनीष गोप, महामंत्रीप्रकाश यादव ने सभी अखाड़ों से अपील की है कि सभी के धार्मिक आस्था का ख्याल रखते हुए जुलूस के दौरान गीत बजायें. किसी के मान-सम्मान को ठेस न पहुंचे, इसका ख्याल रखें. अश्लील व भड़काऊ गाना बजाने की इजाजत किसी को नहीं है. सर्वश्रेष्ठ झांकी को पुरस्कृत किया जायेगा.
आज खिचड़ी, चना-गुड़ का वितरण : 16 अप्रैल को विजयादशमी जुलूस में समिति की ओर से खिचड़ी, चना, गुड़ व पेयजल की व्यवस्था होगी. शशि यादव, मुरारी यादव, अमरलाल यादव, सुरेंद्र अग्रवाल, बजरंगी सोनी, मोनू, रोहित व सरोज वर्मा समेत महासमिति के कई सदस्य आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं.
श्रीराम कथा आयोजित : डीवीसी हनुमान मंदिर में कलश स्थापना के साथ रामायण पाठ और श्रीराम कथा का आयोजन हो रहा है. पुजारी मुरारी मोहन पांडेय समेत समिति के सभी सदस्य इसमें शामिल हैं.
मिल-जुल कर मनायें पर्व : सागर भक्ति संगम की ओर से भगवान राम के जन्मोत्सव पर्व मिलजुल कर मनाने का संकल्प लिया गया. जुलूस धूमधाम से निकालने की अपील की गयी है.
विजय केसरी ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द कायम करना ही राष्ट्र धर्म है. इधर, मटवारी गांधी मैदान में भजन कार्यक्रम हुआ. शिव चर्चा और भजन कार्यक्रम में निर्मला दास, उषा सिंह, किरण, शांति एवं शिव परिवार के अन्य सदस्य भाग लिये.
महावीरी झंडों से पटा केरेडारी : प्रखंड के चौक-चौराहों व अखाड़ों पर महावीरी झंडे लहरा रहे हैं. मंडपों में पूजा-पाठ व मंत्रोच्चारण से माहौल भक्तिमय बना हुआ है. गुरुवार को मंडपो में मां महा गौरी की पूजा-अर्चना की गयी. रामनवमी के नवमी को केरेडारी प्रखंड के बंगला टांड, र्गीकला, पचड़ा, बसरिया, बुंडू में मेले का आयोजन किया जायेगा़ इसकी तैयारी पूरी हो गयी है.
केरेडारी बंगला टांड़ मैदान में केरेडारी, खपिया, कुठान व सलगा से जुलूस में शामिल लोग पहुंचेगे. यहां प्रथम स्थान लानेवाले अखाड़ों को पुरस्कृत किया जायेगा. नवमी के दिन मेला स्थलो पर पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात रहेगी़ रामनवमी पूजा धूमधाम से मनाया गया़. नवमी के दिन केरेडारी के बंगलाटांड़, हरला, गर्रीकला में मेले का आयोजन किया गया. यहां केरेडारी, सलगा, कुठान, कराली, जोको, घुटू के झंडों का मिलन हुआ. वहीं पेटो, बसिरया, बेंगवरी व हेवई के लोगो ने महाबीरी झंडों का मिलन करवाया. जय बजरंग बली, जय श्री राम के जयकारे के साथ गांवों का भ्रमण करते सभी मेला स्थल पर पहुंचे़.
बंगला टांड मैदान में मेले का आयोजन किया गया. वहीं केरेडारी, सलगा, ओमे-खपिया, कुठान में झाकियां निकाली गयी. इस दौरान भक्तों ने करतब भी दिखाये. बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले झांकियों को पुरस्कृत किया गया. बंगलाटांड मैदान में पूजा समिति व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से गुड़- चना व शरबत बांटे गये. सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस की तैनाती की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement