हजारीबाग : आजसू पार्टी के हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी लोकनाथ महतो ने कहा कि झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले गंठबंधन का आजसू पार्टी समर्थन करेगी. श्री महतो ने प्रभात खबर के प्रतिनिधि से बातचीत की. प्रस्तुत है बातचीत के प्रमुख अंश-
सवाल: आपने भाजपा क्यों छोड़ा?
जवाब: सांसद यशवंत सिन्हा के लिए वोट मांगने जनता के बीच किस मुंह से जाते. इसलिए खुद हटना बेहतर समझा. सांसद ने सिर्फ जनता को आश्वासन दिया. घोषणाएं कीं. आजसू पार्टी हजारीबाग लोकसभा प्रभारी बनने के बाद जनता के बीच जा कर सच्चई को बता रहा हूं.
सवाल: भाजपा के नहीं हुए तो आजसू पार्टी के क्या होंगे. भाजपा नेताओं के इस आरोप पर क्या कहना है?
जवाब: मैं शुरू से कपरूरी ठाकुर का शिष्य रहा हूं. विधानसभा में भी यह बात गर्व से कहा करता था. आजसू पार्टी में भी कपरूरी जी के सिद्धांत को ही आगे बढ़ाऊंगा. पतरातू में कपरूरी जी की प्रतिमा लगवा रहा हूं.
सवाल: भाजपा को छोड़ कर आजसू पार्टी में ही क्यों गये?
जवाब: आजसू पार्टी के नेता सुदेश महतो के पास जब भी विकास के कार्यो को लेकर गया,उन्होंने तत्काल कार्य किया. यशवंत सिन्हा की तरह आश्वासन, घोषणा कभी नहीं की.
सवाल: यशवंत सिन्हा के विकास कार्यो को आप किस तरह देखते है?
जवाब: गरीबों से पूछिए लोकसभा क्षेत्र में विकास का क्या काम हुआ है? सभी सड़क खराब हैं. पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा किसी चीज की व्यवस्था नहीं है.
सवाल : यशवंत सिन्हा ने हजारीबाग को रेलवे लाइन से जोड़ा है ?
जवाब: सिर्फ रेल रेल की बात हो रही है. झारखंड के मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी थे, उस समय रेलवे परियोजना के लिए राशि उपलब्ध करायी गयी थी. रेलवे लाइन लाने में सभी का सहयोग है.
सवाल: भुवनेश्वर प्रसाद मेहता को चुनावी मुकाबले में कितना सशक्त मानते हैं?
जवाब: प्रजातंत्र में चुनाव लड़ने की आजादी सभी की है. उन्हें बड़ा भाई मानते हैं. यशवंत सिन्हा को हराने के लिए उनसे भी समर्थन मांगरहे हैं.