इचाक : थाना क्षेत्र के फुफंदी गांव निवासी कंचन देवी अपने प्रेमी संग फरार हो गयी. महिला दो बच्चे की मां है. इस संबंध में महिला के पति जयनारायण कुमार मेहता ने इचाक थाना में लिखित आवेदन दिया है.
आवेदन में कहा गया है कि 27 दिसंबर शाम करीब 7.30 बजे कंचन घर से बाहर निकली, जो आज तक नहीं लौटी. उसने गांव के ही अशोक प्रसाद मेहता के साथ प्रेम प्रसंग होने की बात कही है तथा उस पर भगाने का आरोप लगाया है.