9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांप्रदायिक शक्तियों को भगाना है

हजारीबाग : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का स्वागत डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक पर राजद कार्यकर्ताओं ने किया. रांची से पटना जाने के क्रम में लालू यादव डिस्ट्रिक्ट बोर्ड मोड़ पर लगभग 1.30 बजे पहुंचे. यहां पूर्व से राजद नेता व कार्यकर्ताओं के साथ काफी संख्या में लोग लालू प्रसाद को देखने के लिए जमा थे. […]

हजारीबाग : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का स्वागत डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक पर राजद कार्यकर्ताओं ने किया. रांची से पटना जाने के क्रम में लालू यादव डिस्ट्रिक्ट बोर्ड मोड़ पर लगभग 1.30 बजे पहुंचे.

यहां पूर्व से राजद नेता व कार्यकर्ताओं के साथ काफी संख्या में लोग लालू प्रसाद को देखने के लिए जमा थे. गाड़ी से उतरने के तुरंत बाद बाबा लालू प्रसाद ने साहेब भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि अब मैं जेल से बाहर आ गया हूं. जेल कृष्ण की जन्मभूमि है.

मेरे लिए झारखंड और बिहार एक समान है. सब लोग मिल कर सांप्रदायिक शक्तियों को पराजित करें. मैं बहुत जल्द उत्तर प्रदेश के दंगाग्रस्त मुजफ्फर नगर जाऊंगा. वहां लोगों के साथ अन्याय हुआ है. नरेंद्र मोदी आडवाणी जी का चेला है. उन्होंने नौजवानों को एकजुट होकर सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने की बात कही.

स्वागत करनेवालों में राजद विधायक जर्नादन पासवान, उपाध्यक्ष अशोक चौरसिया, प्रवक्ता हरीश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष संजर मल्लिक, जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल, महासचिव अरविंद प्रताप सिंह, चतरा जिलाध्यक्ष चंद्रदेव गोप, मिट्ठू राय, अनुज तिवारी, अशोक पांडेय, विजय भारती, नौशाद आलम, शेर मोहम्मद खान समेत कई राजद नेता व कार्यकर्ता शामिल थे.

विदेशी पर्यटकों ने लालू की तसवीर ली : डिस्ट्रीक बोर्ड मोड़ से गुजर रहे विदेशी पर्यटकों ने भी लालू प्रसाद यादव की तसवीर अपने कैमरे में कैद की. रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार यादव ने लालू यादव का स्वागत कारगिल पेट्रोल पंप महिंद्रा शोरूम के पास किया. राजकुमार यादव व उनके सैकड़ों समर्थक ढोल-तासा, नगाड़ा व माला लेकर उनका स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें