कटकमसांडी : पगमिल रोड के एक विद्यालय के वर्ग एक के छात्रा ऋषिका नंदनी का अपहरण करने का प्रयास किया गया. इस बाबत छात्रा के मां जिप सदस्य मंजू नंदनी और मनीष ठाकुर ने पेलावल ओपी में शिकायत दर्ज करायी है.
छात्रा ऋषिका ने बताया कि विद्यालय से छुट्टी होने के बाद करीब 3.50 बजे घर जा रही थी. अचानक एक व्यक्ति जबरन हाथ पकड़ कर ले जाने लगा. बच्ची के चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने छुड़ा दिया. बच्ची घर पहुंच कर आपबीती अपने माता पिता को सुनायी. इसके बाद मामला थाना पहुंचा. पेलावल ओपी प्रभारी विश्वनाथ उरांव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.