हजारीबाग : झारखंड राज्य परिवहन विभाग द्वारा संचालित हजारीबाग सरकारी बस स्टैंड को बंद करने की तैयारी हो रही है. झारखंड का प्रमंडलीय शहर हजारीबाग का सरकारी बस स्टैंड बदहाल स्थिति में पहुंच गया है.
शहरवासियों को विभिन्न स्थानों में यात्रा के लिए सरकारी बस की सुविधा कम किराया पर उपलब्ध होता था. हजारीबाग के जनप्रतिनिधि और शहरवासियों ने इस मुद्दे को लेकर आवाज कभी नहीं उठायी. अभी भी समय है सभी लोग गोलबंद होकर इस मुद्दे पर आवाज उठायेंगे तो हजारीबाग का यह ऐतिहासिक बस स्टैंड बच सकता है.