विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के हेठली बोदरा गांव निवासी राजेंद्र यादव के दो बच्चे की मौत कुएं में गिरने से हो गयी. जबकि उसकी पत्नी को कुएं से निकाला गया. वह घायल हो गयी. बताया जाता है कि बगल से गुजर रहे कुछ लोगों ने घटना की सूचना पाकर कुआं के पास गये और शव को निकाला.
घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. राजेंद्र यादव मुंबई में रहता है. राजेंद्र के घर से कुछ ही दूरी पर एक बड़ा सा कुआं है. उसी कुआं में उक्त घटना घटी. कुआं में पानी अधिक होने के कारण बच्चे की मौत हो गयी. जबकि उक्त महिला कुएं में लगी कड़ी के सहारे बची. इस संबंध में कई तरह की चर्चा चल रही है.