हजारीबाग : पशुपालन विभाग में अनुकंपा पर नौकरी नहीं मिलने से जोसेफ तिर्की काफी परेशान हैं. चुरचू के डुमर गांव निवासी स्व डेविड तिर्की पशुपालन विभाग में कार्यरत थे.
उनके निधन के बाद 23 जून 2009 को जिला अनुकंपा समिति की बैठक में भी जोसेफ को नौकरी देने की अनुशंसा की गयी थी. इसके बाद भी विभाग द्वारा उन्हें अब तक नौकरी नहीं दी गयी है. वे कार्यालय का चक्कर लगा-लगा कर परेशान हैं.