हजारीबाग : जिला समाहरणालय का नया भवन बनेगा. इसके लिए लगभग 12 एकड़ जमीन हाइवे के किनारे चिह्न्ति कर सदर सीओ शैलेश कुमार से जल्द रिपोर्ट मांगी गयी है.
यह निर्देश मंगलवार को जिला स्तरीय राजस्व समन्वय समिति की बैठक में डीसी सुनील कुमार ने दिया है. एनटीपीसी ने इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का प्रस्ताव रखा है. इसके लिए हत्यारी के आसपास जमीन मांगी गयी है. जमीन उपलब्ध कराने के लिए चुरचू सीओ को निर्देश दिया.
सभी विभाग के राजस्व संग्रहण पदाधिकारी को तत्परता से वसूली कर राजस्व बढ़ाने का निर्देश दिया है. कम वसूली करनेवाले बाजार समिति के उप निदेशक खान और विद्युत बोर्ड के अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. नीलाम वाद मामले पर सभी सीओ को प्रखंड स्तर पर शिविर लगा कर राजस्व वसूली करने को कहा है.
2612 लंबित नीलाम वाद मामले के निष्पादन के लिये 23 नवंबर को नेशनल लोक अदालत लगाने की बात कही है. बैठक में आइएएस हर्षिता सिंह, एसी रंजन चौधरी, एसडीओ राजीव रंजन, बरही एसडीओ बाघमारे कृष्ण प्रसाद,नीलाम पत्र पदाधिकारी कृष्ण प्रसाद साहू, भू हदबंदी पदाधिकारी, जिला भू अजर्न पदाधिकारी बंका राम सहित सभी सीओ,राजस्व संग्रहण पदाधिकारी उपस्थित थे.