लीड ़ 800 से अधिक खंभों पर नहीं जलते बल्ब

लीड ़ 800 से अधिक खंभों पर नहीं जलते बल्ब फ्लैग —शहर में दुर्गा पूजा से पहले खंभों पर बिजली बल्ब जलाने की मांगअंधेरे का फायदा अपराधी व असामाजिक तत्व उठाते हैं13हैज6में- इंद्रपुरी चौक का मास्ट लाइट खराबहजारीबाग. कलश स्थापना के साथ दुर्गा पूजा उत्सव शुरू हो गया. शहरी क्षेत्र में सड़क के किनारे व […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 13, 2015 7:56 PM

लीड ़ 800 से अधिक खंभों पर नहीं जलते बल्ब फ्लैग —शहर में दुर्गा पूजा से पहले खंभों पर बिजली बल्ब जलाने की मांगअंधेरे का फायदा अपराधी व असामाजिक तत्व उठाते हैं13हैज6में- इंद्रपुरी चौक का मास्ट लाइट खराबहजारीबाग. कलश स्थापना के साथ दुर्गा पूजा उत्सव शुरू हो गया. शहरी क्षेत्र में सड़क के किनारे व चौक- चौराहों पर बिजली खंभों पर मास्ट लाइट, वेपर लाइट नहीं जल रहे हैं. शहर के 32 वार्डों के 600 से अधिक रोड पर 2000 से अधिक बिजली के खंभे गड़े हुए हैं. इसमें से 800 से अधिक बिजली के खंभों पर बल्ब नहीं जल रहे हैं. शाम होते ही सड़कों पर अंधेरा छा जाता है. इससे मुहल्लेवासी व राहगिरों को काफी परेशानी हो रही है. आये दिन दुर्घटना भी घट रही है. दुर्गा पूजा, मुहर्रम, दीपावली और छठ पर्व के मौके पर शहर की सड़कों पर चहल-पहल काफी बढ़ जायेगी. ऐसे में स्ट्रीट लाइट खराब रहने से परेशानियां भी बढ़ेगी. इंद्रपुरी चौक का मास्ट लाइट खराब : शहर के सबसे व्यस्त व महत्वपूर्ण इंद्रपुरी चौक का मास्ट लाइट खराब है. इसी तरह शहर के 50 से अधिक चौक पर बल्ब नहीं जलने से अंधेरा है. पंचमंदिर चौक से बस स्टैंड के बीच 23 पोल पर लगे बल्ब व ट्यूब नहीं जल रहे हैं. जैन पेट्रोल पंप से कनहरी रोड तक 60 पोल पर लगे बल्ब व ट्यूब नहीं जल रहे हैं. इसी तरह शहर के सभी मार्गों पर अधिकांश पोल पर लगे ट्यूब व बल्ब खराब है. शहरवासियों में नाराजगी : जैन मंदिर रोड निवासी सुदेश चंद्रवंशी समेत कई लोगों ने बताया कि जिला प्रशासन, नगर परिषद और जनप्रतिनिधियों को संयुक्त रूप से इस मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए. शहर में अंधेरा का फायदा असामाजिक तत्व उठाते हैं. सभी पोल पर बिजली बल्ब दुर्गा पूजा से पहले जले. इसकी व्यवस्था होनी चाहिये.

Next Article

Exit mobile version