लोहसिंघना, बड़कागांव बादम व कटकमसांडी में
हजारीबाग : बंगाल की खाड़ी से उठे फेलिन चक्रवाती तूफान ने हजारीबाग में काफी नुकसान पहुंचाया. जिले के लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी बिजली के नहीं रहने से हुई. जिले के कई जगहों पर 72 घंटे बाद भी बिजली बहाल नहीं की जा सकी है. इससे लोगों को पानी के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
तूफान व बारिश की वजह से शहर के लोहसिंघना सब स्टेशन, कटकमसांडी व बड़कागांव बादम फीडर में पिछले 72 घंटों से बिजली नहीं है. कई जगहों पर बिजली के पोल व तार क्षतिग्रस्त हुए हैं. खराब बिजली को ठीक करने पहुंचे एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी है.
यह घटना सिरसी रेलवे क्रॉसिंग के पास रविवार शाम को घटी. बिजली मिस्त्री की मौत के बाद विद्युत मरम्मत का कार्य बाधित हुआ है. बड़कागांव बादम नाला में अधिक पानी आने से बिजली का एक पोल बह गया. भारी बारिश से करीब 70 से 80 हजार बिजली उपभोक्ता प्रभावित हुए हैं.
कहां–कहां आयी खराबी
लोहसिंघना सब स्टेशन शनिवार की रात से बंद है. जानकारी के अनुसार सिंदूर सब स्टेशन के पास व शहीद निर्मल महतो पार्क के पास 33 हजार के लाइन में पेड़ की डाली टूट कर गिर गयी.
इससे 72 घंटे से अधिक समय से इन क्षेत्रों में बिजली बाधित है. इससे करीब 25 हजार बिजली उपभोक्ता प्रभावित हुए हैं. शहर के सर्किट हाउस, पुराना बस स्टैंड के पास बिजली के तार पर पेड़ की डाली टूट कर गिरी. जिससे मिशन सब स्टेशन से जुड़े बिजली उपभोक्ताओं को करीब 40 घंटे तक बिजली नहीं मिली.