हजारीबाग : हजारीबाग स्टेडियम में विजय दशमी के दिन रावण दहन कार्यक्रम हुआ. गिरिडीह राजा फायर के कलाकारों ने आकाशीय आतिशबाजी का शानदार नजारा प्रस्तुत किया. स्टेडियम में बैठे हजारों लोग की निगाहें आसमान की ओर टिकी थीं.
रंग–बिरंगी रोशनी व अलग–अलग आवाज के पटाखों का नजारा देख कर लोग रोमांचित हो रहे थे. सांसद यशवंत सिन्हा ने तीर चला कर 46 फीट के रावण का दहन किया. घंटों पटाखों के अलग–अलग नजारे ने पूरे शमा को बांधे रखा.
रावण दहन समिति के आयोजक मंडली के भैया अभिमन्यु प्रसाद ने कार्यक्रम का संचालन किया. स्वागत भाषण हरीश श्रीवास्तव और धन्यवाद ज्ञापन मनोज गुप्ता ने किया.
आयोजन में पूर्व आइजी दीपक वर्मा,डीसी सुनील कुमार, एसपी मनोज कौशिक, डीडीसी रवींद्र प्रसाद, एसडीओ राजीव रंजन, डीएसपी सतीश झा, अरविंद सिंह, राकेश रंजन, सुनील सिन्हा, दीना यादव, बटेश्वर मेहता, राजकुमार लाल, विवेकानंद सिंह, विवेक भूषण पप्पू, अनिल मिश्र, अवधेश सिंह, अमरदीप यादव समेत समिति के कई सदस्यों ने इसे सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभायी. रावण दहन कार्यक्रम में समिति व प्रशासन ने काफी बेहतर व्यवस्था की थी. जिसकी लोगों ने सराहना की.