7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क एक, बनवाने के दावेदार दो

हजारीबाग : एक ही पीसीसी सड़क बनाने के नाम पर सदर ब्लॉक और स्पेशल डिवीजन ने अलग-अलग राशि निकाली. राशि सांसद मद से दोनों विभाग ने निकाली है. सदर प्रखंड ने 97 हजार 500 रुपये और स्पेशल डिवीजन ने 87 हजार रुपये निकाले हैं. राशि निकलने के बाद यह खुलासा हुआ है कि पीसीसी सड़क […]

हजारीबाग : एक ही पीसीसी सड़क बनाने के नाम पर सदर ब्लॉक और स्पेशल डिवीजन ने अलग-अलग राशि निकाली. राशि सांसद मद से दोनों विभाग ने निकाली है. सदर प्रखंड ने 97 हजार 500 रुपये और स्पेशल डिवीजन ने 87 हजार रुपये निकाले हैं.

राशि निकलने के बाद यह खुलासा हुआ है कि पीसीसी सड़क एक विभाग ने बनायी. दूसरे विभाग ने फरजी एमवी बुक कर राशि निकाल ली है.

कोई जानकारी नहीं दी

सदर प्रखंड के जेइ सुनील झा ने कहा कि अभिकर्ता सुबोध सहाय और हेमंत सहाय ने सड़क शुरू करने के समय कोई जानकारी नहीं दी. अग्रिम साढ़े सात हजार रुपये लेने के बाद कई माह तक काम नहीं कराया. मार्च 2013 में सड़क निर्माण स्थल पर ले जाकर कहा कि यही सड़क बनवायी है.

सड़क स्थल की मापी कर 90 हजार रुपये का भुगतान करा दिया गया. अब पता चल रहा है कि यह सड़क स्पेशल डिवीजन बनवाने का दावा कर रहा है. स्पेशल डिवीजन के जेइ सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि सदर प्रखंड से कोई सड़क नहीं बनी है. रामनगर से शिवपुरी के रास्ते में भैया अखिल कुमार के घर से भुइयां टोली तक सड़क का निर्माण स्पेशल डिवीजन से हुआ है.

जिसके अभिकर्ता संजय सिन्हा, आदित्य वर्मा हैं. सड़क निर्माण की राशि सांसद मद से स्पेशल डिवीजन को ही मिलेगी. सदर प्रखंड के जेइ ने सांसद मद की जो राशि निकाली है, वह गलत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें