गोला : गोला थाना क्षेत्र के कोनारडीह निवासी बसंत कुमार मुंडा ठगी के शिकार हुए. उन्होंने बताया कि 7352897351 नंबर से अंगत भारती ने कहा कि आपके नाम से मोटरसाइकिल खरीदी गयी है.
आप खाता नंबर 11498515750 में 4250 रुपये जमा कराये. इसके बाद 9955335960 नंबर से मो सलीम नामक व्यक्ति ने फोन कर कहा कि वाहन का डिलिवरी करना है. इसीलिए खाता नंबर 20114145870 में 8450 रुपये जमा करे. इसके बाद गाड़ी ले जायें.बसंत ने राशि जमा कर दी. इसके बाद भी उसे कुछ नहीं मिला. बसंत ने बताया कि अब इन मोबाइल पर संपर्क नहीं हो रहा है.