बरकट्ठा : प्रखंड के ग्राम कारी चट्टान में हाथियों के झुंड ने लगातार दूसरे दिन भी जम कर उत्पात मचाया. रविवार रात हाथियों के झुंड ने कारी चट्टान गांव में रमेश मांझी, नरेश मांझी, तुलसी मांझी तथा महादेव मांझी के मिट्टी के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. जबकि खेतों में लगी फसल को पूरी तरह से रौंद डाला.
ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों की संख्या चार–पांच के बीच है. घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दे दी गयी है.
इचाक : हाथी ने रविवार की रात डाढा पंचायत के उजराही दिगही बस्ती में धावा बोला. वहां कमल रविदास, विनोद रविदास व रामदेव रविदास का घर तोड़ दिया. घर में रखे अनाज को खा गया.
फसल को भी बरबाद कर दिया. वहीं, हाथी ने रविवार रात को डाढा पंचायत के मूर्तिया आदिवासी टोला में चारो मांझी का घर तोड़ दिया और अनाज खा लिया. यहां से हाथी स्कूल पहुंचा और उसके खिड़की को उखाड़ दिया. ग्रामीणों ने बताया कि एक ही हाथी गांव में आया था. मशाल व डुगडुगी बजा कर किसी तरह भगाया गया.