21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग : कोर्ट परिसर में एके 47 और बम से हमला, गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव और दो साथियों की हत्या

भोला पांडेय गिरोह के विकास तिवारी ने ली घटना की जिम्मेदारी हजारीबाग : हजारीबाग कोर्ट परिसर में पेशी के लिए लाये गये गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव की हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने कोर्ट परिसर में एके-47 से अंधाधुंध फायरिंग की. बम भी चलाये. सुशील श्रीवास्तव से मिलने आये गयासुद्दीन खान और मो कमाल की भी […]

भोला पांडेय गिरोह के विकास तिवारी ने ली घटना की जिम्मेदारी
हजारीबाग : हजारीबाग कोर्ट परिसर में पेशी के लिए लाये गये गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव की हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने कोर्ट परिसर में एके-47 से अंधाधुंध फायरिंग की. बम भी चलाये. सुशील श्रीवास्तव से मिलने आये गयासुद्दीन खान और मो कमाल की भी घटना में मौत हो गयी.
कोर्ट परिसर में हुए इस गैंगवार में हवलदार देवेंद्र पासवान, रामगढ़ डीसी के बड़ा बाबू जोलेन सोरेन, अधिवक्ता अश्विनी कुमार और एक अन्य घायल हो गये. घटना मंगलवार दिन के 10.45 बजे की है. घटना के कुछ देर बाद भोला पांडेय गिरोह के सरगना विकास तिवारी ने प्रभात खबर में फोन कर इसकी जिम्मेदारी ली.
रिम्स लाये जाने के दौरान हुई सुशील की मौत : सुशील श्रीवास्तव को चार मामलों में पेशी के लिए जेपी केंद्रीय कारा से कोर्ट में लाया गया था. उसकी एडीजे द्वितीय आरके सिंह की अदालत में पेशी हुई. इसके बाद उसे दूसरे न्यायालय में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था.
इस दौरान सुशील श्रीवास्तव मिलने आये गयासुद्दीन खान और मो कमाल से बात कर रहा था. इसी बीच परामर्श केंद्र के सामने मौजूद अपराधियों ने हमला कर दिया. अपराधी विकास तिवारी और उसके दो साथियों ने पहले पिस्तौल और फिर एके-47 से अंधाधुंध फायरिंग की. बम भी चलाये. गोली तीनों को लगी. इससे गयासुद्दीन खान और मो कमाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सुशील गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे सदर अस्पताल ले जाया गया.
वहां से डॉक्टरों ने रिम्स रेफर कर दिया. पर रिम्स ले जाये जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. हवलदार देवेंद्र पासवान को भी दायें पैर की एड़ी में गोली लगी. वह घायल हो गया.
दीवार फांद कर भागे अपराधी : सुशील श्रीवास्तव को कैदी वाहन से कोर्ट परिसर लाया गया था. कैदी वाहन के साथ करीब 25 पुलिसकर्मी मौजूद थे. विकास तिवारी के हमले के समय यही सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई भी की. पुलिसकर्मियों ने विकास तिवारी और उनके साथियों पर फायरिंग भी की. बताया जाता है कि एक हमलावर के पैर में गोली भी लगी.
घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी भागने लगे. भागने के क्रम में भी वे एके-47 से फायरिंग कर रहे थे. कोर्ट परिसर में रजिस्टार क्वार्टर के पास गेट पर ताला लगा हुआ था. एके-47 लिये एक अपराधी भागने के क्रम में गेट के बगल से दीवार फांद कर सड़क पर आ गया. बाहर खड़े पुलिसकर्मियों ने भी उस पर फायरिंग की. इस बीच खंभे से टकरा कर अपराधी के हाथ से एके-47 गिर गयी. इसके बाद भी सभी अपराधी कोर्ट परिसर के बाहर मौजूद बाइक से भाग गये. फायरिंग में फोटो स्टेट की दुकान में मौजूद रामगढ़ डीसी के बड़ा बाबू जोलेन सोरेन और सिलवार निवासी राजेश भारती भी घायल हो गये.
जबकि अधिवक्ता अश्विनी कुमार बचने के क्रम में गिर कर घायल हुए.
कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी : घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. कोर्ट में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे. अदालत का कामकाज रुक गया. पूरे कोर्ट परिसर व बाहर एनएच 33 पर भी भगदड़ मच गयी. घटना के दौरान सुशील श्रीवास्तव का बेटा वहां मौजूद थे.
वहां मौजूद लोगों की मदद से उसके बेटे ने सुशील श्रीवास्तव को गाड़ी में लाद कर सदर अस्पताल भेजा. पुलिस ने कोर्ट परिसर और आसपास से अपराधियों की एक बोलेरो गाड़ी (जेएच12बी/ 1694), इसमें रखा आंसू बम, एक फाइल, एक ड्राइविंग लाइसेंस, हमले में इस्तेमाल की गयी एके 47 राइफल, दो खाली मैगजीन और 22 खोखा बरामद किया है. घटना के बाद आसपास के इलाके को सील कर दिया. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान शुरू कर दी गयी.
कोट
सुशील श्रीवास्तव पर हमला विकास तिवारी व उसके गिरोह ने किया है. यह गैंगवार की लड़ाई है. रामगढ़ जिले के भुरकुंडा, पतरातू क्षेत्र में सुशील श्रीवास्तव गिरोह और भोला पांडेय, किशोर पांडेय गिरोह के बीच पहले से रंजिश रही है. वर्चस्व की लड़ाई में भोला पांडेय और किशोर पांडेय की हत्या सुशील श्रीवास्तव ने करवायी था. भोला पांडेय गिरोह का संचालन अभी विकास तिवारी और बबलू पांडेय कर रहे हैं.
वर्चस्व व बदले की भावना से विकास तिवारी ने घटना को अंजाम दिया है. हमलावर अपराधी विकास तिवारी व उसके साथी की गिरफ्तारी का प्रयास हो रहा है. पूरी घटना की जानकारी रामगढ़ जिले के एसपी को दे दी गयी है. इन लोगों के वर्चस्व का क्षेत्र पिपरवार, खेलारी से रामगढ़ जिले तक है. हजारीबाग पुलिस इसमें चतरा और रामगढ़ पुलिस को पूरी तथ्य उपलब्ध करायेगी.
अखिलेश झा, एसपी, हजारीबाग
गैंगवार की लड़ाई में शामिल लोगों पर पुलिस कार्रवाई करेगी. सुरक्षा व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जायेगी. कोर्ट परिसर में पूरी सुरक्षा उपलब्ध करायी जायेगी. पूरी घटना की समीक्षा हो रही है.
उपेंद्र कुमार, डीआइजी
कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को नजरअंदाज किया गया है. कोर्ट परिसर में जज, अधिवक्ता और न्यायालय कर्मियों के वाहन प्रवेश होने चाहिए. जबकि कोर्ट परिसर में अपराधी बोलेरो लगा कर घंटों से खड़े थे. अधिवक्ताओं की भी सुरक्षा खतरे में है. पूरी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा होनी चाहिए.
अधिवक्ता राजकुमार राजू, सचिव, बार काउंसिल
घटना में मारे गये
गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव, गयास खान उर्फ गयासुद्दीन खान (भुरकुंडा रिवर साइड) व मो कमाल (जमुई, बिहार)
घायल : घायल हवलदार देवेंद्र पासवान, रामगढ़ डीसी के बड़ा बाबू जोलेन सोरेन, अधिवक्ता अश्विनी कुमार और राजेश भारती
पेज छह व सात भी देखें
कौन था सुशील श्रीवास्तव
सुशील श्रीवास्तव शुरुआती दिनों में भोला पांडेय गिरोह का सदस्य था. पर बाद में अलग हो गया था. भोला पांडेय व सुशील श्रीवास्तव की दुश्मनी हो गयी. 20 सालों से दोनों के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी. बाद में भोला पांडेय की हत्या कर दी गयी. इसके बाद किशोर पांडेय के हाथ में गिरोह का संचालन आ गया था. हाल ही में जमशेदपुर में किशोर पांडेय की भी हत्या कर दी गयी थी. दोनों की हत्या में सुशील श्रीवास्तव का ही नाम आया.
इस पर दोनों की हत्या का मामला दर्ज था. 1996-97 में सुशील ने रांची जेल में भोमा सिंह की हत्या ब्लेड से कर दी थी. इस मामले में वह उम्र कैद की सजा काट रहा था. सुशील का रामगढ़, कुजू, भुरकुंडा, पतरातू, रांची, खलारी में आतंक था. जेल में रह कर भी वह कोयला और स्क्रैप के कारोबारियों से रंगदारी वसूलता था. उस पर धनबाद, नवादा, दुमका, रांची, जमशेदपुर, रामगढ़ में 20 मामले दर्ज थे.
एक अपराधी के पैर में लगी गोली, एके-47 छोड़ भागा
पुलिस ने किया जब्त : एके-47, दो खाली मैगजीन, 22 खोखा, बोलेरो (जेएच12बी/ 1694) और उसमें रखे एक आंसू बम, एक फाइल व ड्राइविंग लाइसेंस
मुख्यमंत्री ने मांगी रिपोर्ट : घटना के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी के साथ बैठक की. घटना पर चिंता व्यक्त की. पूरे मामले में डीजीपी से जांच रिपोर्ट मांगी है. सीएम की बैठक के बाद सीआइडी के एडीजी रेजी डुंगडुंग ने सीआइडी एसपी नरेंद्र कुमार सिंह को हजारीबाग भेजा है. वह घटना को लेकर रिपोर्ट देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें