विष्णुगढ़. भारत गैस एजेंसी विष्णुगढ़ में शनिवार को मारपीट हुई. मारपीट की घटना को लेकर दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रथम पक्ष जयप्रकाश सिंह के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है.
जिसमें आरोप लगाया गया है कि गैस एजेंसी में तोड़-फोड़ किया गया. काउंटर से पैसा निकालने का प्रयास किया गया. इस मामले में शेख असलम तथा एक अन्य जो बनासो का रहनेवाला है उसे आरोपी बनाया गया है. दूसरे पक्ष की शमिला खातून पिता शेख तोहिद ग्राम बनासो के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. जिसमें आरोप लगाया है कि हम गैस लेने गये थे, तीन माह से गैस नहीं मिला था. इसी बात को लेकर अभद्र व्यवहार किया गया. इस मामले में जयप्रकाश सिंह समेत चार लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.