प्रतापपुर : बभने पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, चपका दो वर्षो से बंद है. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने डीसी से की है. ग्रामीणों ने कहा है कि विद्यालय भवन की पूरी राशि निकाल लेने के बाद भी निर्माण कार्य अधूरा है. मध्याह्न् भोजन बनाये बिना राशि निकाल ली जाती है.
पोषक के नाम पर मात्र सात–आठ बच्चों को ड्रेस देकर खानापूर्ति कर ली गयी है. ग्रामीणों ने कहा है कि सचिव से लेकर संयोजिका व अध्यक्ष एक ही परिवार के हैं. उपायुक्त ने बीडीओ को जांच करने का निर्देश दिया है.