हजारीबाग. डॉ आंबेडकर सुधारक या क्रांतिकारी विषय पर मंगलवार को दर्शनशास्त्र विभाग में सेमिनार हुआ. डॉ आरएस अंबष्ठ, डॉ बंशी रूखैयार, डॉ अर्पणा मुखर्जी, डॉ रजनी शर्मा ने विचार व्यक्त किये. इसमें कहा गया कि डॉ आंबेडकर के मामले में सुधारक या क्रांतिकारी जैसी बात लागू नहीं किये जा सकते हैं.
आंबेडकर के जीवन कर्म में कभी सुधारक तो कभी क्रांतिकारी की भूमिका सामने आयी है. इस मौके पर डॉ जीके सिन्हा, डॉ प्रकाश कुमार, डॉ आरके एस चौधरी, डॉ एएन भंडारी, डॉ अमित सिंह, डॉ विजय कुजूर एवं विद्यार्थी काफी संख्या में उपस्थित थे.