हजारीबाग : पारिवारिक विवाद को लेकर रेवाली गांव के संदीप कुमार राय तथा उनकी पत्नी दिव्या महिला थाना पहुंचे. दोनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है. क्या है मामला : कटकमदाग थाना क्षेत्र के रेवाली गांव के संदीप कुमार ने अपनी बहन की ननद दिव्या से प्रेम विवाह कर लिया.
विवाह के बाद दोनों चले गये. एक वर्ष बाद पति-पत्नी वापस आये. संदीप की पत्नी ने पांच दिन पूर्व एक बच्ची को जन्म दिया. बच्ची को लेकर दोनों जब घर गये तो संदीप के भाई ने दोनों के साथ मारपीट कर भगा दिया. दोनों पति-पत्नी पांच दिन के बच्ची को लेकर महिला थाना पहुंचे. संदीप कुमार राय ने कहा कि पुत्री के जन्म होने के कारण मेरे घर-परिवार वाले घर मंे रहने नहीं दे रहे.